सिवान: लॉकडाउन के चौथे चरण में छूट दी गई है, जिसमें वाहन भी अब पहले से ज्यादा चलने लगे हैं. इसी को देखते हुए बिहार-यूपी बॉर्डर पर जिला प्रशासन की ओर से काफी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बिहार-यूपी बॉर्डर के रास्ते सिवान आने वाले मजदूरों को भी जांच के बाद ही सिवान में प्रवेश करने दिया जा रहा है.
24 घंटे सुरक्षा बल तैनात
यूपी से बिहार में श्रीकरपुर चेकपोस्ट के रास्ते सिवान आने वाले सभी वाहनों की गंभीरता से जांच की जा रही है. इसके लिए 24 घंटे सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. सुरक्षा में तैनात पुलिस के जवान ने बताया कि जो भी वाहन यूपी से इस रास्ते से सिवान आते हैं, उनकी पूरी जांच की जाती है. बिना जांच किये किसी भी वाहन को बिहार में प्रवेश नहीं करने दिया जाता है.