सिवान:बिहार केसिवान ( Loot In CSP Of SBI In Siwan) में बेखौफ अपराधियों ने एक और बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है. हथियार के बल पर अपराधियों ने 3 लाख 50 हजार की लूट की और आसानी से चलते बने. आपको बता दें कि सिवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के जामो थाना क्षेत्र के बहादुरपुर बाजार स्थित स्टेट बैंक (Robbery from Bahadurpur market siwan) के सीएसपी का यह मामला है. 6 की संख्या में सशस्त्र अपराधियों ने सोमवार को दिन दहाड़े 3 लाख 50 हजार रुपये रिवाल्वर का भय दिखाकर लूट लिए.
पढ़ें- वैशाली में स्वर्ण व्यवसायी से लाखों के जेवर की लूट, विरोध करने पर मारी गोली
बैंक से लूट:घटना के संबंध में बताया जाता है कि बड़हरिया थाना क्षेत्र के कोइरीगांवा निवासी पूर्व पुलिस इंस्पेक्टर देवराज चौधरी के पुत्र व बहादुरपुर स्थित सीएसपी के संचालक राजू कुमार चौधरी से लूट की घटना को अंजाम दिया गया. दो बाइक पर आये छह बदमाशों ने हथियार के बल पर तीन लाख 50 हजार रुपये लूट लिए और डुमरी की ओर निकल गये.
दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने की फायरिंग:बताया जाता है कि दो बाइक पलसर व ग्लैमर पर सवार होकर छह अपराधी पहले खाता खुलवाने के बहाने सीएसपी पर पहुंचे. उन्होंने सीएसपी संचालक राजू चौधरी से पहले खाता खोलने के बारे में पूछताछ की. उसके बाद सीएसपी में लगे सीसीटीवी कैमरे को उखाड़कर फेंक दिया, फिर अपराधी चले गये. उसके थोड़ी देर बाद फिर दुबारा अपराधी आए और बैंक के बाहर एक राउंड फायरिंग (firing in siwan) की. जिससे ग्राहक व बाजारवासी दहशतजदा हो गये व वहां से भाग गये.
सीएसपी के अंदर भी फायरिंग:सीएसपी के अंदर घुसने पर अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग की. उसके बाद अपराधियों ने सीएसपी संचालक राजू चौधरी की कनपटी पर रिवाल्वर सटाकर दिया और काउंटर से डेढ़ लाख रुपये व सेफ से दो लाख रुपये लेकर बहादुरपुर-चाड़ी रोड होकर फरार हो गये. जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई. दिन दहाड़ें हुई इस वारदात से लोगों में भय का माहौल है.
क्या कहा सीएसपी संचालक ने:आपको बता दें कि सीएसपी संचालक राजू चौधरी ने बताया कि सभी अपराधी अपने चेहरे पर मास्क लगाकर आये थे. सीएसपी से साढ़े तीन लाख रुपये की लूट की सूचना मिलते ही महाराजगंज के एसडीपीओ पोलस्त कुमार, इंस्पेक्टर बालेश्वर राय, बड़हरिया थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, जामो थाना के पीएसआइ कुमार गौरव, गोरेयाकोठी थानाध्यक्ष रणधीर कुमार आदि ने बहादुरपुर बाजार पहुंचकर घटना की जानकारी ली.