सिवानः बिहार के सिवान जिले में 8 माह के मासूम की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गोपालगंज बढ़ेया निवासी अपने परिवार के साथ हथुआ थाना क्षेत्र के सबेया फील्ड के पास डॉक्टर को दिखा कर घर वापस जा रहे थे, तभी बच्ची की मां को चक्कर आ गया. मां के हाथ से बच्ची छूट कर सड़क पर गिर गई. आनन-फानन में परिजनों ने उसे अस्पताल लाया सीवान सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ेंः Siwan News: ट्रेन में महिला ने बच्चे को दिया जन्म, महिला टीटीई और सहयात्रियों ने करायी डिलीवरी
डॉक्टर से चेकअप कराने आयी थीः मृत बच्ची का नाम आसिफा खातून है. पिता का नाम शौकत अली है. मिली जानकारी के अनुसार बच्ची की मां बीमार थी. कई दिन से टाइफाइड था. हथुआ में डॉक्टर से चेकअप कराने के लिए गयी थी. जब वापस आने लगी तो सबेया हवाई अड्डा के पास उसे चक्कर आ गया. मां के हाथ से छूटकर आठ माह की बच्ची सड़क पर गिर पड़ी. जख्मी हालत में बच्ची के पिता और मां उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे जहां, डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
परिजन का बुरा हालः बच्ची की मौत होने की जानकारी मिलते है पिता और बीमार मां बेसुध हो गये. उनका रो रोकर बुरा हाल था. उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि यह क्या हो गया. बच्ची की मां खुद को कोस रही थी. अस्पताल पहुंच अन्य परिजन उन्हें समझा रहे थे.परिजन बच्ची को लेकर अपने घर बिना पोस्टमार्टम कराए ही लेकर चले गए.
"बच्ची की मां बीमार थी. कई दिन से टाइफाइड था. हथुआ में डॉक्टर से चेकअप कराने के लिए गयी थी. जब वापस आने लगी तो सबेया हवाई अड्डा के पास उसे चक्कर आ गया. मां के हाथ से छूटकर आठ माह की बच्ची सड़क पर गिर पड़ी"- मृत बच्ची की दादी