सिवान: कोरोना से जूझ रहे बिहार के लिए 12 जनवरी का दिन बड़ी सौगात लेकर आया है. बिहार में साढ़े 5 लाख कोविड वैक्सीन पटना एयरपोर्ट पर पहुंच गई हैं. 16 जनवरी से पूरे राज्य में टीकाकरण शुरू हो जाएगा. इसे लेकर सिवान जिले में भी प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां कर पूरी कर ली गई हैं. इसकी जानकारी सिवान डीएम अमित कुमार पांडेय ने प्रेस वार्ता कर दी.
कोविड-19 टीकाकरण सभी तैयारियां पूरी- डीएम
जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने कहा कि जिले में कोविड-19 टीकाकरण से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है और लगातार जिला स्तर पर गठित विभिन्न कोषांगों के माध्यम से इसकी समीक्षा जिला और प्रखंड स्तर पर की जा रही है. डीएम ने बताया कि कोविन पोर्टल पर सरकारी और निजी स्वास्थय संस्थानों के कुल 15,718 कर्मियों का निबंधन किया जा चुका है, जिनमें 1,672 निजी स्वास्थ्य कर्मी है.
जिलास्तर पर चिन्हित किए गए 8 सरकारी और 2 निजी अस्पताल
डीएम ने बताया कि जिला स्तर पर आठ सरकारी स्वास्थ्य संस्थान बसंतपुर, दरौली, दरौंदा, गुठनी, हसनपुरा, हुसैनगंज, अनुमंडलीय अस्पताल, महराजगंज और सदर अस्पताल सिवान तथा दो निजी स्वास्थय संस्थान श्री साई मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल और आदर्श मेटरनिटी सेंटर कोरोना टीकाकरण के लिए चिन्हित किए गए हैं. डीएम ने कहा कि जिले में कोविड टीकाकरण 16 जनवरी 2021 से आरंभ होगा और टीकाकरण की अवधि पूर्वाहन 9:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक होगी.
टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल कर्मियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण
डीएम ने बताया कि टीकाकरण कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए शामिल कर्मियों को टीकाकरण के विभिन्न पहलूओं से अवगत कराने के लिए प्रशिक्षण चल रहा है. इसके अलावा जिले को प्राप्त कोल्ड चेन उपकरण प्रखंडों को वितरित कर दिए गए हैं, जिसका इंस्टालेशन किया जा रहा है.
आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए किया गया रैपिड रिस्पांस टीम का गठन
डीएम अमित कुमार पांडेय ने बताया कि जिला स्तर और प्रखंड स्तर पर किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए रैपिड रिस्पांस टीम का भी गठन किया गया है जो एम्बुलेंस, ऑक्सीजन और अन्य दवाओं के साथ उपलब्ध रहेगी. जिला स्तर, रेफरल अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल और प्रखंड स्वास्थ्य संस्थानों में एईएफआई कार्नर बनाया गया है, जिससे विशेष परिस्थिति में त्वरित प्रबंधन और इलाज में कठिनाई न हो सके.