सीतामढ़ीःभारत नेपाल बॉर्डर इन दिनों अपराधियों का सुरक्षित पनाहगाह बन गया है. अपराधियों द्वारा लगातार अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. इस बीच बैरगनिया थाना क्षेत्र (Baraginia Police Station) के बागमती नदी पर निर्मित पुल के नीचे से पुलिस ने एक युवक काशव बरामद (Youth Dead Body Found In Sitamarhi) किया है. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई.
यह भी पढ़ें -एक कुदाल से सुलझा युवती के कत्ल का राज, जानें हत्यारों तक कैसे पहुंची पुलिस
घटनास्थल पर सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष लइक अहमद खान शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गए. शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेजा गया. मृत युवक की पहचान सीमा से सटे नेपाल के रौतहट जिला मुख्यालय के वीपी चौक निवासी रामा शंकर प्रसाद जायसवाल के पुत्र रोहित जायसवाल (26 वर्ष) के रूप में की गई.
प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को देखने से प्रथमदृष्टया में पता चलता है कि अपराधियों ने युवक की हत्या गर्दन में रस्सी बांध कर की है. शव को छुपाने के उद्देश्य से पुल के नीचे पत्थर के चट्टान से ढक दिया गया था. घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त की गई रस्सी और बोरा भी बरामद किया गया. इससे पता चलता है कि युवक की हत्या कहीं दूसरी जगह करके शव को बोरे में रखकर यहां लाया गया था.