सीतामढ़ी : जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने एक बार फिर से परिवार वाद पर करारा प्रहार किया है. सीतामढ़ी में पदयात्रा के दौरान चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर भाजपा और महागठबंधन पर एक सभा के दौरान जमकर बरसे. प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में साढ़े बारह सौ परिवार के लोग ही यहां MP, MLA बनते रहे हैं. हर पंचायत, ब्लॉक और विधानसभा में लंबे समय से ऐसा होते आ रहा है.
ये भी पढ़ें - 'Nitish Kumar पर उम्र का असर, बोलना कुछ चाहते हैं और बोल कुछ जाते हैं'- अब PK ने सीएम के स्वास्थ्य पर जतायी चिंता
'BJP प्रदेश अध्यक्ष के पिताजी हर सत्ताधारी दल में मंत्री रहे' :मौके पर प्रशांत किशोर ने कहा कि भाजपा को आप बिहार में देख लीजिए, बिहार के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हैं सम्राट चौधरी. इनके बाबूजी थे शकुनी चौधरी, वे कांग्रेस की सत्ता में मंत्री रहे, फिर लालू की सरकार में मंत्री रहे, इसके बाद नीतीश की सरकार में मंत्री और मांझी की सरकार में भी मंत्री थे.
''बिहार की राजनीति पर कुछ परिवारों का कब्जा हो गया है. बिहार की आबादी 13 करोड़ है. इनमें साढ़े तीन करोड़ परिवार के लोग यहां रहते हैं, लेकिन ऐसा कैसे हो सकता है कि साढ़े बारह सौ परिवार के लोग ही यहां MP, MLA बन रहे हैं.''- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज
सीतामढ़ी में पदयात्रा के दौरान प्रशांत किशोर 'मैं पैदल यात्रा कर लोगों को संगठित कर रहा हूं' -प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि मैं गांवों-प्रखंडों में पैदल यात्रा करके लोगों को संगठित कर रहा हूं. अगर कोई ईमानदार व्यक्ति है और चुनाव लड़ना चाहता है और उसके पास पैसा नहीं है तो मैं उन्हें समझा रहा हूं कि आपको संसाधन की चिंता नहीं करनी है. जन सुराज अभियान चलाया ही इसलिए जा रहा है ताकि समाज से अच्छे लोग ढूढ़ कर लाया जाए और समाज का उत्थान किया जाए.
''अगर आपके बाबूजी लालू प्रसाद यादव नहीं हैं, मंत्री, विधायक नहीं हैं तो कोई बात नहीं, आपको घबराने की जरूरत नहीं है. अगर हम उनको सलाह दे सकते हैं तो आपको भी सलाह दे सकते हैं. आपको सलाह भी दिया जाएगा और संसाधन भी. आइये और समाज में अपनी जगह और पहचान बनाइयए.''- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज