बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत, आश्रितों को 20 हजार रुपये का मिला चेक

सीतामढ़ी में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मृतक के आश्रितों को 20 हजार रुपये का चेक दिया है. इसके साथ ही हर तरह की सहायता देने का आश्वासन दिया है.

हाईटेंशन तार के चपेट में आने से एक की मौत
हाईटेंशन तार के चपेट में आने से एक की मौत

By

Published : Sep 21, 2021, 2:37 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले में मंगलवार को हाईटेंशन तार (High Tension Wire) के संपर्क में आने से एक युवक की मौत (One Person Death) हो गई. स्थानीय लोगों के द्वारा बिजली की चपेट में आए व्यक्ति को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी (PHC) में भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक का नाम कृष्ण कुमार बताया जाता है.

ये भी पढ़ें-सीतामढ़ी में रेलवे पुलिस के हत्थे चढ़ी महिला बच्चा चोर, भेजी गई जेल

दरअसल, भारत-नेपाल की सीमा सोनवर्षा चांदनी चौक के समीप शॉर्ट सर्किट से एक हाईटेंशन तार गिर गया. एक व्यक्ति उस तार की चपेट में आ गया. स्थानीय लोगों ने उसे उपचार के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती करवाया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

मृतक की पहचान 27 वर्षीय युवक सोनवर्षा चांदनी चौक, वार्ड नंबर 8 निवासी गोपाल महतो के पुत्र कृष्ण कुमार के रूप में की गई. प्रखंड विकास पदाधिकारी ओमप्रकाश ने मृतक के घर पहुंचकर परिजनों को 20 हजार रुपये का चेक दिया.

ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव में रिश्तों के बीच छिड़ी जंग, मां को चुनौती दे रही बेटी

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि मृतक के परिजनों को सरकारी दिशा-निर्देश के अनुसार सहायता दी जाएगी. मृतक कृष्ण कुमार बस पर खलासी का काम करता था. निवर्तमान जिला पार्षद प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार यादव ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण आए दिन जिले में इस प्रकार की घटनाएं होती हैं. इसके बाद भी बिजली विभाग इन मौतों से सबक नहीं ले रहा है. इसको लेकर वह आला अधिकारियों से शिकायत करेंगे.

ये भी पढ़ें-सीतामढ़ी पुलिस को मिली सफलता, राकेश झा हत्याकांड का मुख्य शूटर पटना से गिरफ्तार

ये भी पढ़ें-शादी से इनकार करने पर हथियार के बल पर बनाया लड़की का अश्लील वीडियो, फिर कर दिया वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details