सीतामढ़ी:समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में विधानसभा चुनाव को लेकर डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा और आरक्षी अधीक्षक अनिल कुमार ने संयुक्त प्रेस वार्ता की. जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा कि जिले में हर हाल में 2020 का विधानसभा चुनाव निष्पक्ष करवाया जाएगा. इसको लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.
डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में सीआरपीसी की धारा 107 और 116 के तहत कुल 706 मामले दर्ज किए गए हैं. 20100 व्यक्तियों के खिलाफ बांड ओवर की कार्रवाई की गई है.
अभ्यर्थियों की हो रही स्क्रीनिंग
निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद नामांकन के दौरान कोरोना वायरस को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. अभ्यर्थियों का स्क्रीनिंग टेस्ट भी किया जा रहा है. डीएम ने कहा कि दूसरे चरण के चुनाव को लेकर अब तक कुल 9 लोगों ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया है.
नामांकन स्थलों का सैनेटाइजेशन
तीसरे चरण के चुनाव को लेकर 2 लोगों ने अब तक अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया है और लगातार नामांकन स्थलों का सैनेटाइजेशन करवाया जा रहा है. आरक्षी अधीक्षक अनिल कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में अब तक 18 आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है. एसपी ने कहा कि 18 मामलों में तीन मामले बगैर अनुमति के प्रचार-प्रसार के हैं.