सीतामढ़ी:भारत सरकार लगातार विपदा की घड़ी में पड़ोसी देश नेपाल को सहयोग करती रही है. इसी कड़ी में सरकार ने फिर से एक बार नेपाल का सहयोग किया है. सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया सीमा से सटे नेपालके रौतहट जिले में बाढ़ और अग्निपीड़ित समेत विभिन्न आपदाओं से पीड़ित सैकड़ों परिवारों के बीच 55 लाख रुपये की राहत सामग्री का वितरण (Distribution of Relief Material In Nepal) किया गया.
इसे भी पढ़ें:Sitamarhi Crime News: अपराधियों ने युवक को मारी गोली, अजीबो-गरीब मामले से पुलिस भी कन्फ्यूज्ड
भारत-नेपाल महिला मैत्री समाज के तत्वाधान में दुर्गा भगवती गांव पालिका व गरुडा नगरपालिका क्षेत्र के पीड़ित परिवारों के लिए मत्सरी दुर्गा मंदिर परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन (Program Organized In Matsari Durga Mandir) किया गया. इसके तहत 610 पीड़ित परिवारों के बीच 55 लाख रुपये का तिरपाल, मैट, टेंट, दरी, चादर समेत अन्य राहत सामग्री का वितरण किया गया.
ये भी पढ़ें:भारत नेपाल सीमा पर डकैतों का आतंक, फौजी के घर में लाखों की लूट
मैत्री समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व लोकतंत्रिक समाजवादी पार्टी की सांसद चंदा चौधरी ने मौके पर कहा कि भारत सरकार द्वारा रूपनदेही, कपिलवस्तु सहित 10 जिले के पीड़ित परिवारों के लिए पांच करोड़ रुपये का अनुदान प्राप्त हुआ है. जिससे राहत सामग्री की खरीददारी कर नेपाल लाया गया. जहां नेपाल सरकार के गृह व अर्थ मंत्रालय के सहयोग से भन्सर में राजस्व की छूट प्राप्त कर पीड़ितों के बीच राहत सामग्री वितरित की जा रही है.
इस मौके पर नेपाली सांसद श्रीमति चौधरी ने भारत सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि विपदा में पड़े नेपाली जनता के सहयोग के लिए भारत सरकार सदैव ततपर रहती है. नेपाली संसद ने कहा कि भारत और नेपाल के बीच बेटी-रोटी की तरह संबंध है. तराई क्षेत्र के लोग अपने दैनिक उपयोग की सारे सामानों की खरीदारी भारत से ही करते हैं. भारत से नेपाल को लगातार सहयोग मिलता रहा है.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP