सीतामढ़ी:कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को लेकर सरकार के अपील के बाद कई सामाजिक संगठन और जनप्रतिनिधि लोगों की सहायता के लिए सामने आ रहे हैं. आपदा के इस घड़ी में सभी अपने हिसाब से मरीजों और जरूरतमंदो कि मदद कर रहे हैं. इसी कड़ी में जिला पार्षद चन्द्रजीत यादव ने अपने ऐछिक कोष में से 10 लाख रूपये के मदद की अनुशंसा की है.
क्वारेंटाइन सेंटरों के लिए पार्षद ने की 10 लाख की मदद की अनुशंसा
जिला पार्षद चन्द्रजीत यादव ने अपने ऐछिक कोष में से 10 लाख रूपये की अनुशंसा पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से उप विकास आयुक्त लिखा है. चन्द्रजीत यादव ने कहा है कि इस राशि से जल्द से जल्द और भी क्वारंटाइन सेन्टर और क्वारंटाइन कैंप बनवाएं जाएं.
बता दें कि इस महामारी से बचाव के लिए जगह-जगह क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. कोरोना संदिग्धो को इन क्वारंटाइन सेंटरों में रहने के लिए कई सुविधाएं दी जा रही है. लेकिन कोरोना से बचाव के लिए और भी ऐसे सेंटर खोलने की जरुरत है. वहां सुविधाएं मुहैय्या कराने की जरुरत है. इसी कड़ी में जिला पार्षद चन्द्रजीत यादव ने अपने ऐछिक कोष में से 10 लाख रूपये की अनुशंसा पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से उप विकास आयुक्त लिखा है.
राजनीति छोड़ जनप्रतिनिधि करें मदद
चन्द्रजीत यादव ने कहा है कि इस राशि से जल्द से जल्द और भी क्वारंटाइन सेन्टर और क्वारंटाइन कैंप बनवाएं जाएं. साथ ही लोगों के बीच मास्क, सेनेटाइजर, हैंड ग्लव्स एवं जरुरी सामान का वितरण किया जाए. वहीं उन्होंने ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में राजनीति को छोड़ कर सभी जनप्रतिनिधि को जनता की सेवा करनी चाहिए. हमें जनता ने ही यहां भेजा है और इन पैसों पर जनता का ही हक है.