बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इधर IG कर रहे थे दारोगा हत्याकांड की जांच, उधर अपराधियों ने कर दी कारोबारी की हत्या

बिहार में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि एक तरफ आईजी दारोगा हत्याकांड की जांच कर रहे थे तो दूसरी तरफ से बेखौफ अपराधियों ने कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी. सदन में विपक्ष ने मुद्दे को उठाया तो मंत्री सफाई में 'गीत' गाने लगे.

Cement businessman shot dead
Cement businessman shot dead

By

Published : Feb 25, 2021, 6:21 PM IST

इधर IG कर रहे थे दारोगा हत्याकांड की जांच, उधर अपराधियों ने कर दी कारोबारी की हत्या

सीतामढ़ी:जिले में बेलगाम हुए अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम दिया. दारोगा हत्या मामले की गुत्थी सुलझाने पहुंचे आईजी की मौजूदगी में अपराधियों ने सरेआम एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्याकर दी है. घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के बरियारपुर फोरलेन की है. जहां अपराधियों ने एक सीमेंट व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें:सीतामढ़ी कांड पर पुलिस एसोसिएशन ने अधिकारियों की कार्यशैली पर उठाया सवाल

जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी
घटना के बाद जिले के व्यवसायियों में भय का माहौल व्याप्त है. वहीं इसको लेकर व्यापारियों में आक्रोश भी देखा जा रहा है. गोलीबारी की भनक लगते ही सैकड़ों की संख्या में व्यवसायियों ने सदर अस्पताल में पहुंचकर जिला प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की. वहीं मृतक की पहचान मिर्चाई पट्टी निवासी गुड्डू भगवानी के रूप में की गई है. जो सोनवर्षा मुजफ्फरपुर हाइवे एनएच-77 बरियारपुर पेट्रोल पंप के सामने अपनी सीमेंट बालू की दुकान चलाता था.

देखें रिपोर्ट

"मामले को लेकर जांच चल रही है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी"- अनिल कुमार, एसपी

मौके पर पहुंची पुलिस
परिजनों ने बताया कि गुरुवार को वह अपने बालू सीमेंट की दुकान पर बैठा था. तभी अपराधियों ने दुकान पर जाकर व्यवसायी के सीने में गोली मार दी. जख्मी व्यवसायी को आनन-फानन में डॉक्टर वरुण के निजी क्लिनिक में भर्ती करवाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें:हथियारबंद अपराधियों ने युवक को मारी गोली, आरा सदर अस्पताल रेफर

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अनिल कुमार, सदर एसडीपीओ रमाकांत उपाध्याय, सर्किल इंस्पेक्टर विजय यादव और नगर थाना अध्यक्ष विकास कुमार पुलिस बल के साथ सदर अस्पताल में पहुंचकर परिजनों से पूछताछ में जुट गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details