बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: लॉकडाउन में नियम और शर्तों के साथ खुलने लगे ऑटोमोबाइल शो-रूम

जिले में सरकार और जिला प्रशासन के निर्देश के बाद ऑटोमोबाइल के शोरूम खुलने लगे हैं. हालांकि शोरूम के मालिकों का कहना है कि लॉकडाउन के कारण उनकी माली हालत बहुत खराब हो चुकी है. इसीलिए उनलोगों ने सरकार से मदद की अपील की है.

sitamarhi
sitamarhi

By

Published : May 13, 2020, 6:27 PM IST

Updated : May 13, 2020, 11:57 PM IST

सीतामढ़ी:सरकार ने गिरती अर्थव्यवस्था के कारण लॉकडाउन में धीरे-धीरे हल्की छूट दी है. सरकार के निर्देश के बाद जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने भी जिले में ऑटोमोबाइल शो-रूम खोलने को मंजूरी दे दी है. साथ ही उन्होंने शोरूम के मालिकों को निर्देश जारी कर 10 बजे से 2 बजे तक ही शोरूम खोलने के आदेश दिए हैं.

बता दें कि जिले में डगमगाती अर्थव्यवस्था को लेकर डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा बेहद गंभीर हैं. इसीलिए उन्होंने ने शो-रूम के मालिकों को आदेश देते हुए कहा कि अगर कोई ग्राहक शो-रूम आता है तो उसके हाथों को सेनेटाइज करने और मास्क पहने होने के बाद ही एंट्री दी जाए.

जिला प्रशासन के आदेशों का हो रहा पालन

बता दें कि जिला प्रशासन के निर्देश के बाद शो-रूम में आने वाले लोगों के हाथों को तो सेनेटाइज करवाया ही जा रहा है. साथ ही शोरूम में आने वाली सभी गाड़ियों को भी सेनेटाइज करवाया जा रहा है. इसके अलावे शोरूम के मेन गेट पर ड्राइव और गाड़ी मालिकों की स्क्रीनिंग की जा रही है.

देखें रिपोर्ट

सरकार से मदद की अपील

सीतामढ़ी ऑटो केयर के प्रबंधक मोहम्मद जलालुद्दीन खान ने बताया कि...

जिला प्रशासन की ओर से शोरूम खोलने के निर्देश के बाद जरूरी एहतियात बरतने को भी कहा गया है. इसी कारण से लोगों की स्क्रीनिंग करवाई जा रही है. ताकि किसी तरह के खतरे से बचा जा सके. वहीं, उन्होंने कहा कि लॉकडाउन को लेकर सरकार ने थोड़ी राहत तो दी है. लेकिन सरकार के निर्देश के बावजूद बैंकों का रवैया ठीक नहीं है. जिसके कारण शोरूम के मालिकों को परेशानी हो रही है. कर्मचारियों को वेतन देने में उन्हें कर्ज का सहारा लेना पड़ रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार की अर्थव्यवस्था में मुख्य भूमिका व्यवसायियों की होती है. लॉकडाउन के कारण व्यवसायियों की आर्थिक स्थिति बद से बदतर हो गई है. इसीलिए सरकार को व्यवसायियों की मदद करनी चाहिए.

Last Updated : May 13, 2020, 11:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details