बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: राजनीतिक दलों के सामने हुआ ईवीएम का प्रथम रेंडमाइजेशन

सीतामढ़ी में चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम का प्रथम रेंडमाइजेशन हुआ. साथ ही सभी को विधान सभावार ईवीएम भी आवंटित किए गए.

सीतामढ़ी
सीतामढ़ी

By

Published : Oct 8, 2020, 10:31 PM IST

सीतामढ़ी:जिले में निष्पक्ष और पारदर्शी निर्वाचन की प्रकिया को संचालित करने को लेकर बुधवार को समाहरणालय विमर्श कक्ष में जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया. प्रथम रेंडमाइजेशन के बाद ईवीएम का आवंटन विधान सभावार सम्पन्न हुआ. इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को पूरी रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी.

मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि जिले में निर्वाचन की सम्पूर्ण प्रक्रिया को पारदर्शी, निष्पक्ष, स्वच्छ और भयरहित वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन दृढसंकल्पित है. उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता और निर्वाचन व्यय से संबंधित प्रावधानों के उल्लंघन के अनुश्रवण के लिए मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से आम जनता की ओर से भी ऐसे मामले को प्रतिवेदन किया जा सकता है. एकल खिड़की के माध्यम से निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों या राजनीतिक दलों को निर्वाची पदाधिकारी की ओर से सभी अनुमंडलों में जुलूस, सभा, वाहन, हेलीकॉप्टर, लाउडस्पीकर, निर्वाचन प्रचार कार्यालय के लिए अनुमति प्रदान की जाएगी. एकल खिड़की से प्राप्त आवेदनों का निष्पादन 24 घण्टे के अंदर किया जाएगा.

कोरोना गाइडलाइन का पालन होगा अनिवार्य
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि कोविड के संदर्भ में जारी दिशा-निर्देशों के अंतर्गत सामाजिक दूरी और अन्य सुरक्षात्मक उपाय को ध्यान में रखकर सभी प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न की जाएगी. साथ ही चुनाव के दौरान निर्वाचन व्यय अनुश्रवण और धन बल के दुरुपयोग को रोकने के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार कर कार्रवाई की जाएगी. इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया पर प्रसारित होने वाले पॉलिटिकल नेचर के प्रचार, पेड न्यूज़ पर नजर रखने और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रकाशित होने वाले प्रचार सामग्री के प्री सर्टिफिकेशन कार्य के लिए मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमिटी का गठन किया गया है. इस अवसर पर डीडीसी तरनजोत सिंह, अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सहित सभी निर्वाची पदाधिकारी और सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details