सीतामढ़ीः जिले में एनएच-77 पर दोनों ओर ट्रक लगे रहने से यहां आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. जिसमें कई कई लोगों को जान भी गंवानी पड़ी. प्रशासन बीच-बीच में कार्रवाई करती है, लेकिन कुछ दिन बाद फिर ट्रक लगाने का सिलसिला शुरू हो जाता है.
सीतामढ़ीः NH-77 के किनारे दोनों ओर खड़े रहते हैं ट्रक, आए दिन होती हैं दुर्घटनाएं
एनएच-77 पर लगमा और पुलिस केंद्र के पास सड़क के दोनों तरफ ट्रक खड़े किए जाता है. जिससे वहां जाम की हालत बनी रहती है और आए दिन दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं.
एसपी के निर्देश पर हुई थी कार्रवाई
लगमा और पुलिस केंद्र के पास सड़क किनारे ट्रकों की लंबी कतार लगी रहती है. ट्रक का कुछ हिस्सा सड़क पर भी रहता है. दोनों तरफ ट्रक लगे होने की वजह से सड़क संकरी हो जाती है. जिससे जाम की भी स्थिति पैदा होती है. कुछ दिन पहले एसपी राकेश राठी के निर्देश पर ट्रक चालकों पर कार्रवाई की गई थी. जिसके बाद यहां ट्रक लगना बंद हो गया था. लेकिन अब फिर से चालू हो गया है.
'बर्दाश्त नहीं की जाएगी ट्रक चालकों की मनमानी'
जिला परिवहन विभाग कार्रवाई करने का मूड में है. इस संबंध में पूछे जाने पर एमबीआई एसएन मिश्रा ने बताया कि लगमा और पुलिस केंद्र के पास सड़कों के किनारे लगने वाले ट्रकों का चालान किया जा रहा है. यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. ट्रक चालकों की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.