शेखपुरा:लॉकडाउन में छूट के बादसोमवार से जिले में धार्मिक स्थल, मॉल और होटल खुल गए हैं. लेकिन इन स्थलों के लिए जिला प्रशासन की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए गए है. वहीं, धार्मिक जगहों पर भीड़ लगाने की मनाही है.
बता दें कि जिला प्रशासन ने गर्भवती महिलाएं, 60 साल तक के वृद्ध और 10 साल से कम उम्र के बच्चों को घर में ही रहने की सलाह दी है. वहीं, मंदिर और मॉल में प्रवेश करने के पहले हाथ को सेनेटाइज करने की सलाह दी गई है. इस दौरान प्रवेश से पहले सभी की थर्मल स्क्रीनिंग से जांच की जाएगी.
भगवान के दर्शन करने पहुंचे भक्त
बताया जा रहा है कि कोरोना महामारी के बीच 76 दिनों बाद शेखपुरा के सभी धार्मिक स्थल खुल गए. जिले में स्थित प्रसिद्ध गिरहिंडा पहाड़ पर स्थित शिव-पार्वती मंदिर, सामस के विष्णु धाम सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर भक्त भगवान के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. लेकिन, कोरोना महामारी की वजह से भक्तों की पहले जैसी भीड़ नहीं दिख रही है.
भीड़ बढ़ने की उम्मीद
इन मंदिरों के पुजारियों ने बताया कि लॉकडाउन से पहले आम दिनों में रोजाना दर्जनों लोग भगवान के दर्शन करने आते थे. लेकिन कोरोना वायरस के कारण कुछ लोग ही पहुंच पाए हैं. अभी उचित रूप से परिवहन का परिचालन भी नहीं हो रहा है. इसकी वजह से अगले कुछ दिनों तक धर्मिक स्थलों पर भीड़ बढ़ने की उम्मीद भी नहीं है. लेकिन सबकुछ ठीक होने के बाद मंदिरों में भक्तों की संख्या बढ़ेगी. लेकिन मंदिरों में सोशल डिस्टिंग नियम का पालन करवाते हुए भक्तों को भगवान का दर्शन करवाया जा रहा है.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
इसके अलावे मंदिर में पूजा करने पहुंचे लोगों को समिति के सदस्य सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवा रहे हैं. साथ ही लोगों को एक दूसरे से कम से कम 2 मीटर दूर रहने की अपील की जा रही है. वहीं, सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन के अनुसार मंदिर में लगे सभी घंटे को बजाने पर रोक लगा दी गई है. वहीं, दर्शन करने आये भक्तों ने बताया कि दो महीने से धर्मिक स्थलों के खुलने का इंतजार कर रहे थे. जिसके बाद सोमवार को भगवान का दर्शन करने का मौका मिला है.