बिहार विधानसभा चुनाव 2020:बिहार की शिवहर विधानसभा सीट पर उम्मीदवार की हत्या के बाद माहौल गर्मा गया है. प्रदेश में चारो ओर इस हत्याकांड की चर्चा है. शिवहर सीट वर्तमान में जेडीयू के कब्जे में है. यहां वर्तमान विधायक लगातार दो बार जीत दर्ज कर चुके हैं.
उम्मीदवार की हत्या ने गर्मा दिया शिवहर का माहौल, लगातार तीसरी जीत के लिए JDU दे रही जोर
शिवहर विधानसभा सीट से जेडीयू ने अपने वर्तमान विधायक मो. शर्फुद्दीन को उतारा है. तो वहीं, आरजेडी ने पूर्व सांसद आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद को कैंडिडेट बनाया है. इस सीट पर प्रत्याशी की हत्या के बाद माहौल गर्मा उठा है.
शिवहर सीट पर अबतक हुए कुल 17 चुनावों में चार बार कांग्रेस, तीन-तीन बार राजद और निर्दलीय, दो-दो बार जदयू और जनता दल, एक-एक बार एजीपी, जनता पार्टी और भारतीय क्रांति दल को जीत मिली है. शिवहर उन सीटों में शामिल है, जहां बीजेपी को आज तक जीत दर्ज नहीं मिली है.
- इस सीट पर मुस्लिम और राजपूत वोट 10 फीसदी से अधिक है.
- ब्राह्मण वोट बैंक यहां निर्णायक साबित होता है.
- 2019 मतदाता सूची के मुताबिक, शिवहर में कुल मतदाता-2.89 लाख हैं.
- इनमें पुरुष मतदाता- 1.54 लाख जबकि महिला मतदाता- 1.35 लाख हैं.
इस बार चुनाव में कुल 15 उम्मीदवारों के लिए शिवहर की जनता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगी. यहां से एनडीए ने जेडीयू, महागठबंधन ने आरजेडी, जीडीएसएफ ने बीएसपी कैंडिडेट उतारा है. तो वहीं जाप, एलजेपी और प्लूरल्स उम्मीदवार भी जीत के लिए हुंकार भर रहे हैं.
पार्टी | उम्मीदवारों के नाम |
JDU | मो. शर्फुद्दीन |
RJD | चेतन आनंद |
LJP | विजय कुमार पांडेय |
BSP | संजीव कुमार गुप्ता |
JAP | मो. वामक्यू |
The Plurals Party | रंजीव कुमार झा |