शिवहर:गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी मो. इसत्यायक अली अंसारी की अध्यक्षता में जिले के सभी पांच प्रखंडों के जीविका परियोजना प्रबंधकों की बैठक हुई. जिला मुख्यालय स्थित अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित एसडीएम चेम्बर में बैठक हुई.
लिंगानुपात बढ़ाने का प्रयास
बैठक में एसडीएम ने कहा कि शिवहर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत निर्वाचक सूची में लिंगानुपात 879 है. जबकि राज्य स्तर पर लिंगानुपात 894 है. जो खेद का विषय है. आप सभी अपने पोषक क्षेत्र में सही मतदाता की खोज करें और लिंगानुपात बढ़ाने का प्रयास करें.
बीएलओ को उपलब्ध कराएं सूची
एसडीएम ने कहा कि सभी प्रखंडों में स्वयं सहायता समूह से जुड़े वैसी अहर्ता प्राप्त महिलाएं, जिनका नाम निर्वाचक सूची में पंजीकृत नहीं है, उन सभी महिलाओं का नाम निर्वाचक सूची में पंजीकृत कराने के लिए प्रपत्र-6 भर कर संबंधित बीएलओ को उपलब्ध कराएं. साथ ही एक सप्ताह के अंदर इस आशय का घोषणा पत्र अनुमंडल पदाधिकारी को देना सुनिश्चित करें.
कई अधिकारी रहे मौजूद
एसडीएम ने कहा कि स्वयं सहायता समूह में अहर्ता प्राप्त सभी महिलाओं का नाम निर्वाचक सूची में पंजीकृत है और छूटे हुए अहर्ता प्राप्त महिलाओं के नाम पंजीकृत के लिए प्रपत्र-6 में आवेदन पत्र संबंधित बीएलओ को उपलब्ध करा दिया गया है. मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी और सभी जीविका प्रखंड परियोजना पदाधिकारी उपस्थित रहे.