शिवहर: जिले में धान अधिप्राप्ति के लक्ष्य को पूरा करने को लेकर गुरुवार को एसडीएम मो इश्तियाक अली अंसारी ने अधिकारियों के साथ एक बैठक की. बैठक में एसडीएम ने धान अधिप्राप्ति की समीक्षा किया. समीक्षा के दौरान सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि अभी तक 7293 एमटी धान की अधिप्राप्ति हुई है. इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एसडीएम ने सभी बीडीओ और सहकारिता पदाधिकारी को निर्धारित तिथि तक धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया.
बैठक में डुमरी कटसरी प्रखंड के जहांगीरपुर, शायमपुर और पिपराही प्रखंड के धनकौल और परसौनी बैज में होने वाले पैक्स चुनाव के तैयारी की समीक्षा भी हुई. बैठक में बताया गया कि चारों पैक्सों के लिए नामांकन की तिथि 30 जनवरी से 2 फरवरी, स्क्रूटिनी 3 फरवरी और नाम वापसी और प्रतीक चिन्ह 6 फरवरी को आवंटित किया जाएगा. वहीं मतदान 15 फरवरी को होगा. मौके पर सभी प्रखंड के बीडीओ और सहकारिता पदाधिकारी सहित कई लोग उपस्थित थे.