बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिवहर: धान अधिप्राप्ति को लेकर एसडीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक

धान अधिप्राप्ति के लक्ष्य को पूरा करने को लेकर गुरुवार को एसडीएम मो इश्तियाक अली अंसारी ने अधिकारियों के साथ एक बैठक की. बैठक में एसडीएम ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए.

procurement of paddy in Sheohar
procurement of paddy in Sheohar

By

Published : Jan 21, 2021, 8:52 PM IST

शिवहर: जिले में धान अधिप्राप्ति के लक्ष्य को पूरा करने को लेकर गुरुवार को एसडीएम मो इश्तियाक अली अंसारी ने अधिकारियों के साथ एक बैठक की. बैठक में एसडीएम ने धान अधिप्राप्ति की समीक्षा किया. समीक्षा के दौरान सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि अभी तक 7293 एमटी धान की अधिप्राप्ति हुई है. इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एसडीएम ने सभी बीडीओ और सहकारिता पदाधिकारी को निर्धारित तिथि तक धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया.

बैठक में डुमरी कटसरी प्रखंड के जहांगीरपुर, शायमपुर और पिपराही प्रखंड के धनकौल और परसौनी बैज में होने वाले पैक्स चुनाव के तैयारी की समीक्षा भी हुई. बैठक में बताया गया कि चारों पैक्सों के लिए नामांकन की तिथि 30 जनवरी से 2 फरवरी, स्क्रूटिनी 3 फरवरी और नाम वापसी और प्रतीक चिन्ह 6 फरवरी को आवंटित किया जाएगा. वहीं मतदान 15 फरवरी को होगा. मौके पर सभी प्रखंड के बीडीओ और सहकारिता पदाधिकारी सहित कई लोग उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें:-दरभंगा की बेटी फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कंठ, इस बार 26 जनवरी को रचने जा रही हैं इतिहास

लंबित मामलों की हुई सुनवाई
वहीं एसडीएम ने अधिकारियों के साथ भूमि विवाद के निराकरण से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की. जिसमें हर माह के प्रत्येक शनिवार को जिले के थाने परिसर में आयोजित बैठक में लंबित भूमि संबंधित मामलों की सुनवाई हुई. ये वैसे मामले थे, जिनका थाना स्तर पर निपटारा नहीं होने पर अनुमंडल स्तर पर भेजा गया था. इनमें 6 मामले की सुनवाई हुई. एक मामले का गुरुवार को निष्पादन किया गया. मौके पर एसडीपीओ राकेश कुमार, सीओ अमित कुमार और नगर थानाध्यक्ष रधुनाथ प्रसाद सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details