शिवहर:बिहार केशिवहर में आर्म्स एक्ट का आरोपी फरार हो गया है. पुलिस लापरवाही का लाभ उठा कर जिले के श्यामपुर भट्टाहां थाना परिसर से आर्म्स एक्ट का आरोपी हथकड़ी के साथ भाग निकला है. थाने में मुस्तैद पुलिसकर्मियों को इसकी भनक भी नहीं लगी. थानाध्यक्ष को जब इस बात की जानकारी हुई तो पुलिसकर्मियों के हाथ-पैर फुल गए. फरार अभियुक्त को खोजने में थानाध्यक्ष और पुलिस कर्मी देर रात से लगे हुए हैं लेकिन सफलता मिलती दिखाई नहीं दे रही है.
पढ़ें-सारण में लूट, आर्म्स एक्ट के दर्जनों काण्ड के आरोपी समेत 4 अपराधी गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद
थाना परिसर से आरोपी फारार: घटना के संबंध में एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया है कि आर्म्स एक्ट के आरोपी गुलशन कुमार को गिरफ्तार किया गया था. वो देर रात श्यामपुर भट्टाहां थाने से फरार हो गया है. आरोपी को हथकड़ी लगा कर रखना गलत था उसे हाजत में रखना चाहिए था. हाजत में नहीं रखने के कारण इस प्रकार की घटना हुई है. आरोपी पुलिस कर्मियों को धोखा दे कर फरार हो गया है. फरार आरोपी के गिरफ्तारी को लेकर पूरे जिले में छापामारी की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
"आर्म्स एक्ट के आरोपी गुलशन कुमार को गिरफ्तार किया गया था. वो देर रात श्यामपुर भट्टाहां थाने से फरार हो गया है. आरोपी को हथकड़ी लगा कर रखना गलत था उसे हाजत में रखना चाहिए था. हाजत में नहीं रखने के कारण इस प्रकार की घटना हुई है. आरोपी पुलिस कर्मियों को धोखा दे कर फरार हो गया है."-अनिल कुमार, एसडीपीओ
पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई: एसडीपीओ ने आगे कहा कि कैदी के फरार होने के मामले की जांच की जा रही है. जो पुलिसकर्मी लापरवाही में पकड़े जाएंगे उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई होगी. वहीं कैदी के फरार होने पर स्थानीय लोगों का कहना है कि वो पुलिस की मिली भगत से फरार हुआ है. पुलिस से आम आदमी का भरोसा खत्म हो रहा है. मामूली विवाद में पकड़े गए लोगों को पुलिस थाना में लाते ही हाजत में डाल देती है. वहीं आर्म्स एक्ट में पकड़े गये अपराधी को देर रात तक हाजत से बाहर रखना पुलिस के संदिग्ध चरित्र को उजागर कर रहा है.