बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

डॉक्टर अभिषेक कुमार सिन्हा ने संबंधित कर्मियों को कोरोना टेस्ट लेने के लिए सैंपल एकत्रित करने की विधि बताई और कर्मियों को ट्रेनिंग दी. जिसमें प्रशिक्षण के दौरान कोरोना से संक्रमित एवं अन्य लोगों की भी रैपिड टेस्ट किट से कोरोना वायरस की जांच की गई.

Corona virus
Corona virusCorona virus

By

Published : Jul 26, 2020, 2:58 PM IST

सारणःछपरा के सोनपुर अनुमंडल क्षेत्र में लगातार कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं, कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सोनपुर कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. अभिषेक कुमार सिन्हा ने अपने लैब टेक्नीशियन और लैब टेक्नीशियन स्वास्थ्य कर्मी के साथ दिघवारा, परसा और दरियापुर स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे.

यहां उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों और एएनएम को कोरोना वायरस से संबंधित विस्तृत जानकारी दी. साथ ही उन्होंने सभी को रैपिड किट से कोरोना वायरस की जांच करने का प्रशिक्षण दिया.

देखें पूरी रिपोर्ट

कोरोना मरीजों की बढ़ रही संख्या
डॉक्टर अभिषेक कुमार सिन्हा ने संबंधित कर्मियों को कोरोना टेस्ट लेने के लिए सैंपल एकत्रित करने की विधि बताई और कर्मियों को ट्रेनिंग दी. जिसमें प्रशिक्षण के दौरान कोरोना से संक्रमित एवं अन्य लोगों की भी रैपिड टेस्ट किट से कोरोना वायरस की जांच की गई.

कोरोना वायरस की जांच
जिसमें कोरोना पॉजिटिव या नेगेटिव है. इसकी भी जानकारी पूर्ण रूप से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों को दी. जिसमें लैब टेक्नीशियन महेश्वर दास, नवल किशोर सिंह, विपिन कुमार श्रीवास्तव, बीरेंद्र पासवान शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details