बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण के मोहम्मद रशीद ने BPSC में 47वां रैंक पाया, बने रेवेन्यू ऑफिसर

68th BPSC Result 2023: सारण के मो. राशिद हसन ने बीपीएससी में 47वां रैंक लाकर अपने जिले का मान बढ़ाया है. वह रेवन्यू ऑफिसर के लिए क्वालिफाइ कर गए है. उन्होंने कहा कि सच्ची लगन और मेहनत से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है.

68th BPSC Result 2023
सारण के मोहम्मद रशीद ने BPSC में 47वां रैंक पाया

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 17, 2024, 2:22 PM IST

सारण: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 68वें परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जहां सारण जिले के मो. राशिद हसन ने 47वां रैंक लाकर रेवन्यू ऑफिसर के लिए पास हो गए है. जिले के मशरख प्रखंड स्थित सनौली गांव निवासी मोहम्मद राशिद हसन ने बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 47वा रैंक लाकर जिले का मान बढ़ाया है.

बीपीएससी में 47वा रैंक पाया: मिली जानकारी के अनुसार, बीपीएससी की परीक्षा में 47वा रैंक आने पर उन्हें रेवेन्यू ऑफिसर बनाया गया है. बेटे के बीपीएससी में अधिकारी के पद पर चयनित होने पर पिता ने मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया है. मसरख प्रखंड के सनौली गांव निवासी मोहम्मद राशिद हसन के पिता मोहम्मद मनीर अंसारी ने बताया कि उन्होंने फेरी कर अपने परिवार का भरण पोषण किया था. चार बच्चों में एक शिक्षक और दो इंजीनियर के बाद मो. राशिद ने अधिकारी बनकर उनको गौरवान्वित किया है.

गांव और जिले का नाम रोशन किया: उन्होंने बताया कि राशिद शुरूआत से ही पढ़ने में काफी तेज था. वह कई प्रतिस्पर्धा परीक्षा में अव्वल रहा है. इस बार बीपीएससी की परीक्षा में 47वा रैंक लाकर उन्होंने अपने पिता सहित गांव और जिले का नाम रोशन किया है. मोहम्मद राशिद हसन की प्रारंभिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय मशरख से शुरू हुई. जहां दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उन्होंने जामिया दिल्ली से 12वीं उत्तीर्ण की.

दिल्ली में की तैयारी: वहीं, दिल्ली यूनिवर्सिटी से 2016 में बीटेक करने के उपरांत उन्होंने सिविल सेवा की तैयारी शुरू कर दी. दिल्ली से ही सिविल सेवा की तैयारी के दौरान ही वह यूपीएसएस और बीपीएससी में शामिल हुए. कड़ी मेहनत और लगन के बाद उन्होंने अंततः बीपीएससी में 47 वा रैंक लाने में वह सफल हुए.

"सच्ची लगन और मेहनत से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है. बाधाए कैसी भी हो लेकिन लक्ष्य अटल होना चाहिए. लगातार परिश्रम, संघर्ष, त्याग, समर्पण की बदौलत व्यक्ति हर मुकाम को हासिल कर सकता है. मैं प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं से यह कहना चाहूंगा कि वह लगातार परिश्रम से ही अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है." - मोहम्मद राशिद हसन, बीपीएससी टॉपर

इसे भी पढ़े-प्राइवेट नौकरी करते पहली बार में ही अंजलि ने BPSC में पाया 4th रैंक, अब बनेंगी सरकारी ऑफिसर

ABOUT THE AUTHOR

...view details