सारण: जिले में नामांकन की प्रक्रिया का गुरुवार को सातवां दिन है. वहीं अमनौर विधानसभा क्षेत्र से राजद की बागी महिला नेत्री पूनम यादव ने जन अधिकार पार्टी से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
सारण: आरजेडी से बागी हुईं पूनम यादव, जन अधिकार पार्टी से किया नामांकन
सारण में राजद की बागी नेत्री पूनम यादव ने जन अधिकार पार्टी से नामांकन किया. उन्होंने कहा कि जो दागी हैं, राजद ने उसे टिकट दिया है.
लालू यादव से हुई थी बात
पूनम राय ने राजद पर आरोप लगाते हुए कहा कि लालू यादव से टिकट के लिए बात हुई थी. मैं लगातार पटना आवास पर दिन भर बैठी रहती थी. लेकिन मुझे टिकट नहीं दिया गया. टिकट उसको दिया गया जो, दागी हैं, दबंग हैं. ऐसे लोगों को या उनकी पत्नी को टिकट देने का काम राजद ने किया है.
बाढ़ में की मदद
पूनम यादव टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर जन अधिकार पार्टी की प्रत्याशी के रूप में अमनौर विधानसभा के चुनावी मैदान में उतर गई हैं. उन्होंने कहा कि अमनौर की जनता महिला के साथ है और मैंने बाढ़ की विभिषका में लोगों की मदद की है. इसलिए जनता अपना बहुमूल्य वोट देकर मुझे विजयी बनाने का काम करेगी.