सारण:भेल्दी थाना अंतर्गत स्वर्ण व्यवसायी अरुण शाह की चाकू गोदकर हत्या मामले का 24 घंटे के अंदर पुलिस ने खुलासा ( Saran Police Revealed ) कर दिया है. 24 नवंबर को जोगिनी परसा गांव के पास स्वर्ण व्यवसायी की हत्या की गई थी. सारण एसपी संतोष कुमार के निर्देश पर मामले की जांच और छापेमारी शुरू हुई और मामले का खुलासा कर दिया गया.
ये भी पढ़ें-नीतीश पर RJD विधायक का निजी हमला, कहा- 'नशा करते हैं बिहार के मुख्यमंत्री'
आपको बता दें कि स्वर्ण व्यवसायी के दोस्त आशीष श्रीवास्तव जो रेलवे में लोको पायलट की नौकरी करता है, उसने आभूषण की लालच और नौकरी के नाम पर लिए गए पैसे को हड़पने की नियत से हत्या की है. गौरतलब है कि 24 नवंबर को भेल्दी थाना अंतर्गत जोगिनी परसा गांव के पास चाकू मारकर स्वर्ण व्यवसायी अरुण शाह की हत्या कर दी गई थी.
आरोपी आशीष श्रीवास्तव से कड़ी पूछताछ के बाद उसने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि आरुण शाह ने रेलवे में नौकरी लगाने के लिए भी पैसे दिए थे. जब अरुण शाह को नौकरी नहीं मिली तो उसने पैसा वापस करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया था.
ये भी पढ़ें-पटना में बढ़ते प्रदूषण से बच्चों में निमोनिया का खतरा बढ़ा, अभिभावक बरतें यह सावधानी
वहीं आरोपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि शहर के साहिबगंज स्थित आकाश ज्वेलर्स से 14 नवंबर को 200 ग्राम के सोने की चार हार करीब 1 लाख रुपये की आशीष द्वारा अरुण शाह के साथ जाकर उधार लिया गया था. पैसों को लेकर आशीष श्रीवास्तव के मन में लालच आ गया और षड्यंत्र के तहत उसने अरुण साह को बुलाकर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी.
नोट:ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप