सारण(छपरा): मूसलाधार बारिश से छपरा शहर के लोगों का जीना मुहाल हो गया है. इस दौरान लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शहर की कोई गली और सड़के नहीं बची हैं, जहां घुटना भर पानी ना लगा हो. इतना ही नहीं भारी बारिश ने शहर की सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. लगातार बारिशों के बीच सफाई कर्मियों ने हाथ खड़े कर दिए है.
छापरा शहर में जलजमाव
छापरा शहर में लगातार बारिश से लोगों के घरों, मार्केट, व्यस्तम नगर पालिका चौक, जिलाधिकारी कार्यालय, एसपी कार्यालय, एसडीएम कार्यालय, छपरा नगर निगम कार्यालय सभी जगहों पर घुटने भर पानी लगा हुआ है. वहीं खनुआ नाले की ठीक से सफाई नहीं होने के कारण इसने जले पर नमक छिड़कने का कार्य किया है.
जबकि, शहर में बारिश के पानी का एक मात्र निकासी करने वाला यह नाला अतिक्रमण का शिकार है. इस नाले का अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने कई बार आदेश जारी किया. लेकिन जिला प्रशासन ने इन बातों पर ध्यान नहीं देने से आज शहर की हालत बनी हुई है. इसके साथ ही डबल डेकर पुल के निर्माण कार्य होने के कारण भी जल जमाव बना हुआ है.
विद्युत सेवा बहाल करने में लगे कर्मचारी
वहीं, शहर में लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण छपरा के विद्युत केंद्र में दो फीट तक पानी घुस गया है. जिस कारण विद्युत सप्लाई करने में कर्मचारी दिन-रात एक किये हुए है. विद्युत विभाग के एसई विवेकानंद ने कार्यपालक अभियंता, एसडीओ ,जेई के साथ मीटिंग की है. जिसके कारण इतना पानी लगे होने के कारण भी विद्युत सप्लाई बंद नहीं हुई है. दो-दो मीटर लगाकर पानी को निकासी की जा रही है.