बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपराः मोहर्रम पर हुआ जंजीरी मातम, इमाम हुसैन और उनके परिवार की कुर्बानी को किया गया याद

यजीद नामक एक आतंकी ने कर्बला के मैदान में युद्ध के दौरान इमाम हुसैन के परिवार के 72 सदस्यों की हत्या कर दी थी. इमाम हुसैन और उनके परिवार के इसी कुर्बानी को याद करते हुए लोग मोहर्रम मनाते हैं.

मोहर्रम

By

Published : Sep 9, 2019, 6:50 PM IST

सारण: छपरा के नई बाजार के इमामबाड़ा में इमाम हुसैन की याद में जंजीरी मातम का आयोजन किया गया. मोहर्रम के मौके पर पैगम्बर साहेब के नवासे इमाम हुसैन की याद में मातम मनाया गया. जिसमें लोगों ने इमाम हुसैन और उनके पूरे परिवार की मजहब के नाम पर दी गयी कुर्बानी को याद किया.

मोहर्रम के मौके पर इमाम हुसैन की याद में मातम मनाया गया

मातम में बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल
मातम में बड़ी संख्या में बच्चे, युवा और बुजुर्ग शामिल हुए. लोगों ने इमाम हुसैन और उनके पूरे परिवार की मजहब के नाम पर दी गयी कुर्बानी को नम आंखों से याद किया. ऐसे में लोगों ने अपने जिस्मों को जंजीरों से पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया.

जंजीरी मातम मनाते लोग

इमाम हुसैन की कुर्बानी को किया याद
इमाम हुसैन कभी भी गलत काम करने और आतंकवाद को बढ़ावा देने की बात पर सहमत नहीं हुए. इसके बाद यजीद नामक एक आतंकी ने कर्बला के मैदान में युद्ध के दौरान इमाम हुसैन के परिवार के 72 सदस्यों की हत्या कर दी थी. जिसमें उनकी पत्नी और बच्चे शामिल थे. इसी कुर्बानी को याद करते हुए लोग मोहर्रम मनाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details