बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पंचायती राज्य मंत्री से मिले ग्राम कचहरी सचिव संघ के सदस्य, अपनी मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

ग्राम कचहरी सचिव संघ के सदस्यों ने अपनी मांग को लेकर पंचायती राज्य मंत्री से मुलाकात की. इस दौरान मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि वह हर हाल में कचहरी सचिव की सभी समस्याओं का समाधान जल्द निकालेंगे.

कचहरी के सदस्य
कचहरी के सदस्य

By

Published : Feb 13, 2021, 5:18 PM IST

सारण(गड़खा):बिहार ग्राम कचहरी सचिव संघ के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों ने पंचायती राज्य मंत्री सम्राट चौधरी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कचहरी सचिव की मानदेय समेत विभिन्न समस्याओं को मंत्री के सामने रखा. जिसके बाद मंत्री की ओर से समस्या समाधान का आश्वासन दिया गया.

ये भी पढ़ें-औरंगाबाद: शराब तस्करी का विरोध करने पर महिला की घर में घुसकर हत्या

समस्याओं के समाधान का आश्वासन
मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि वह हर हाल में कचहरी सचिव की सभी समस्याओं का समाधान जल्द निकालेंगे. बता दें कि पहले भी जनता की समस्याओं को लेकर वर्तमान शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी और उपमुख्यमंत्री श्रीमती रेनू देवी से भी कई बार मुलाकात की गई थी.

इनकी रही मौजूदगी
वहीं, इस दौरान कचहरी के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर पंचायती राज्य मंत्री को ज्ञापन भी सौंपा है. मंत्री से मुलाकात करने वालों में सारण जिला कोषाध्यक्ष सुरेंद्र राय, मीडिया प्रभारी अशोक पंडित, जिलाध्यक्ष राजेश कुमार और पटना के सचिव प्रदुम्न कुमार मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details