बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा पहुंचे चिराग पासवान, बोले- हर क्षेत्र में हैं बिहार के लोग आगे

लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट मिशन के दौरान छपरा पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया.

चिराग पासवान
चिराग पासवान

By

Published : Mar 8, 2020, 7:42 PM IST

Updated : Mar 8, 2020, 7:51 PM IST

छ्परा: रविवार को 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट यात्रा' के तहत लोजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान छपरा पहुंचे. जहां उन्होंने सर्किट हाऊस में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार ही एकमात्र चेहरा हैं. अगली बार वे ही सीएम बनेंगे. मौके पर उन्होंने बिहार के लोगों की जमकर तारीफ की.

चिराग पासवान ने कहा कि बिहार के लोगों में असीम उर्जा है. देश के अधिकतर हिस्से में बड़ी संख्या में आईएसएस और आईपीएस स्तर के अधिकारी बिहार के हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि बिहार में आगामी चुनाव को लेकर लोजपा ने तैयारी शुरू कर दी है. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि लोजपा 243 सीटों पर चुनाव लड़ने में सक्षम है. आगामी विधानसभा चुनाव के समय एनडीए के तहत लोजपा को जितनी सीटें मिलेंगी उस पर पार्टी मजबूती से लड़ेगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:भागलपुर पुलिस लाइन में सिपाही को लगी गोली, हालत गंभीर

'बिहार की जन समस्या जानना मेरा उद्देश्य'
वहीं, कार्यक्रम के दौरान लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट यात्रा' के तहत वे बिहार को, बिहार की जनता को जानने निकले हैं. जिससे आने वाले दिनों में बिहार और बिहार के लोग तेजी से आगे बढ़ सकें. इस दौरान उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं समेत आमजनों से आगामी 14 अप्रैल की रैली में शामिल होने के लिए कहा.

Last Updated : Mar 8, 2020, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details