छपरा: शराबबंदी के बाद सूबे में पुलिस और शराब तस्करों के बीच चूहे बिल्ली का खेल चल रहा है. शराब माफिया तस्करी में लगे हैं वहीं पुलिस नेटवर्क को ध्वस्त करने में लगी है. कुछ ऐसा ही एक मामला शनिवार को सामने आया जब तस्कर केंट आर ओ की प्रचार गाड़ी में कंपार्टमेंट बनाकर शराब ले जा रहे थे. हालांकि पुलिस से बचने के लिए तस्करों ने गाड़ी को दुर्घटनाग्रस्त करने का प्रयास किया.
घटना जिले के इसुआपुर की है. जहां पुलिस से आरओ कैंट वाहन से 30 कार्टन से अधिक शराब बरामद की. तस्करों ने वाहन को गड्ढे में गिरा दिया. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. मशरक तरैया हाइवे पर शराब तस्करी की खबर पाते ही मशरक थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने त्वरित कार्रवाई की. पुलिस ने नाकाबंदी कर मौके से शराब बरामद की.
आरओ वैन को गड़्ढे से बाहर निकलाती जेसीबी बाल-बाल बचे इसुआपुर थाना प्रभारी
पुलिस ने केंट आर ओ पानी मशीन के प्रचार गाड़ी से लाखों का शराब बरामद किया है. बता दें कि प्रचार गाड़ी से शराब डिलेवरी के लिए ले जाया जा रहा था. उसी समय इसुआपुर थाना प्रभारी क्राइम मीटिंग में अपनी गाड़ी से जा रहें थे. पुलिस गाड़ी देख कैंट आरओ गाड़ी के चालक वाहन को तेजी से मशरक की तरफ भगाने लगा. इसकी सूचना उन्होंने मशरक थाना प्रभारी रत्नेश कुमार वर्मा को दी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की. हालांकि हाइवे पर पुलिस की नाकाबंदी देख चालक प्रचार गाड़ी को मुन्नी मोड़ के पास गड्ढे में गिरा कर भागने लगा. इस घटना में इसुआपुर थाना प्रभारी बाल-बाल बच गए.
आरओ वैन को देखने के लिए जमा भीड़ ये भी पढ़ेंः नरेंद्र सिंह का आरोप- नीतीश कुमार की पार्टी के आधे से ज्यादा नेता पीते हैं शराब
यूपी की है गाड़ी
मौके पर पहुंचे मशरक थाना प्रभारी ने गाड़ी को कब्जे लिया. वहीं, भाग रहे चालक, खलासी को इसुआपुर को गिरफ्तार किया. पकड़े गए गाड़ी पर यूपी-60 टी 1835 नंबर अंकित है. गिरफ्तार गाड़ी चालक का नाम अजीत कुमार और सहायक मंदीप कुमार है जो हरियाणा का निवासी हैं. पुलिस ने जेसीबी की सहायता से गाड़ी के गड्ढे से बाहर निकाला और कब्जे में ले लिया.