बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारणः छात्र संघ चुनाव स्थगित, VC ने किया खंडन

हालांकि छात्र संघ चुनाव को लेकर कुछ महाविद्यालयों की ओर से अनियमितता बरतने का आरोप छात्रों की ओर से लगाया गया था, जिसकी जांच कराई गई थी और जांच के दौरान कई तथ्य सामने आए. उसके बाद ही मैंने छात्र हित में अगले आदेश तक के लिए चुनाव को स्थगित करने का निर्णय लिया.

By

Published : Jan 10, 2020, 6:28 PM IST

saran
saran

सारणःजयप्रकाश विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव को जेपीयू के कुलपति प्रोफेसर हरिकेश सिंह की ओर से अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है.जिसके बाद चुनाव लड़ रहे विभिन्न छात्र संगठनों की ओर से कुलपति के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे थे.

छात्र संघ चुनाव स्थगित
हालांकि गुरुवार के दिन छात्र संघ चुनाव लड़ रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेताओं की ओर से नामांकन के लिए जारी किए गए प्रपत्र में काफी ज्यादा त्रुटि होने के कारण विश्वविद्यालय से लेकर राजभवन तक शिकायत की गई. उसके बाद राजभवन से निर्देश मिलने के बाद ही विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से आनन-फानन में बुधवार की देर रात्रि को छात्र संघ चुनाव को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया था.

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर हरिकेश सिंह

कुलपति पर लगाया गया आरोप
अगले आदेश तक चुनाव को स्थगित करने के मामले में जयप्रकाश विश्विद्यालय के कुलपति प्रो हरिकेश सिंह ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में कहा कि मेरे ऊपर जो भी आरोप लगाए जा रहे है. वह पूरी तरह से निराधार हैं क्योंकि छात्र संघ चुनाव स्थगित करने के लिए किसी भी तरह का कोई दबाव नहीं था, क्योंकि मेरे लिए सभी छात्र एक समान है और सभी मेरे लिए प्रिय हैं. मेरे तीन वर्ष के कार्यकाल में सभी छात्र संगठनों के नेता, नामांकित छात्र या उनके अभिभावकों ने काफी सहयोग किया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

हालांकि छात्र संघ चुनाव को लेकर कुछ महाविद्यालयों की ओर से अनियमितता बरतने का आरोप छात्रों की ओर से लगाया गया था, जिसकी जांच कराई गई थी और जांच के दौरान कई तथ्य सामने आए. उसके बाद ही मैंने छात्र हित में अगले आदेश तक के लिए चुनाव को स्थगित करने का निर्णय लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details