बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल

सारण में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गये. सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस दौरान दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग भी गई.

chapra
जमीन विवाद में मारपीट

By

Published : Aug 6, 2020, 6:52 PM IST

सारण:जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिरांद गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पड़ोसियों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसके बाद पारंपरिक हथियार चले. जिसमें दोनों पक्षों से करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हुए हैं. जिनमें से गंभीर रूप से जख्मी लोगों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सभी का चल रहा इलाज
दूसरे पक्ष के लोगों का अन्य स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया जा रहा है. गंभीर रूप से जख्मी में डोरीगंज थाना क्षेत्र के चिरांद गांव निवासी रघुनाथ राय के 24 वर्षीय पुत्र रामचंद्र कुमार, दशरथ राय के 45 वर्षीय पुत्र सत्यनारायण राय और उनके 16 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार शामिल हैं.

सात लोगों पर मामला दर्ज
इस घटना में घायल लोगों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका उपचार चल रहा है. उपचार के दौरान जख्मी रामचंद्र कुमार राय ने भगवान बाजार थाना पुलिस के सामने दिए गए अपने बयान में गांव के अभिमन्यु कुमार राय सहित सात लोगों को नामजद आरोपी बनाया है.

कई राउंड की गई फायरिंग
रामचंद्र कुमार राय ने बताया है कि वह उनके भाई सतनारायण और भतीजा चंदन कुमार घर के बाहर बथान में बैठे हुए थे. तभी दूसरे पक्ष के लोग हथियारों से लैस होकर आए और बथान में तोड़फोड़ और मारपीट करने लगे. इस दौरान दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग भी की गई.

जांच में जुटी पुलिस
पीड़ित ने बताया कि इस दौरान उन्हें धारदार हथियारों से मार कर जख्मी कर दिया गया है. इस मामले में दूसरे पक्ष ने अभी तक किसी प्रकार की कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई है. डोरीगंज थाना इंचार्ज ने बताया कि दोनों पक्ष के लोगों में कुछ लोग जख्मी हुए हैं. उन्होंने फायरिंग की बात से इनकार करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details