बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा स्टेशन यार्ड में डिरेल हुआ इंजन, जांच कर कार्रवाई के दिए गए आदेश

छपरा स्टेशन यार्ड में शनिवार को इंजन डिरेल हो गया. इस दौरान वहां अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. इस घटना के बाद कोई भी रेल अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहा है.

chapra
इंजन हुआ डिरेल

By

Published : Sep 26, 2020, 9:07 PM IST

छपरा: स्टेशन यार्ड में शनिवार को सिवान साइड लाइन संख्या-10 पर संटिंग के दौरान इंजन संख्या 31886 दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे भिलाई डब्लू एजी 9 का आगे से 3 चक्का दक्षिण तरफ डिरेल हो गया था. जिसे ठीक कर वापस रीरेल कर दिया गया. हालांकि इस घटना से कोई गाड़ी विलम्बित नहीं हुई.

अफरा-तफरी का माहौल
इस मामले में रेल कर्मियों ने बताया कि गुड्स ट्रेन का यह इंजन संटिंग कर रहा था. तभी अचानक तेज आवाज के साथ पटरी पर ही टेढ़ा होकर एक तरफ झुक गया. उसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. तत्काल इसकी सूचना वरीय रेलवे अधिकारियों को दी गयी. उसके बाद इंजन को पटरी पर वापस चढ़ाने की प्रक्रिया शुरू की गई.

पटरी पर चढ़ाया गया इंजन
लगभग तीन घंटे के बाद रेल कर्मियों की टीम ने क्रेन और अन्य उपकरणों की मदद से वापस इस इंजन को पटरी पर चढ़ाया. इस घटना के बाद कोई भी रेल अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहा है. सूत्रों के अनुसार इस घटना को रेल प्रशासन ने काफी गंभीरता से लेते हुए इसके जांच के आदेश दिए हैं और रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग के एक वरीय अधिकारी को इसकी जांच की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

जांच के बाद कार्रवाई
यह घटना लोको शंटर की लापरवाही से हुई है या पटरी की खराबी से, इसका पता तो जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा. लेकिन इस मामले में जो भी दोषी पाए जायेंगे, उस पर कार्रवाई अवश्य होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details