छपरा(साहिबगंज):शहर के साहिबगंज मोहल्ला स्थित डीसीएम गली निवासी एक होम्योपैथिक चिकित्सक सह हैंडलूम व्यवसाय की बीती देर रात अचानक मौत हो गई. इस दौरान उसके मुंह से झाग भी निकला. आनन-फानन में परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
छपरा: डॉक्टर की संदिग्ध मौत, कोरोना पॉजिटिव होने की आशंका
कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर भी अब इसकी चपेट में आने लगे हैं. छपरा में एक डॉक्टर का शव बरामद हुआ है.
संदेहास्पद स्थिति में डॉक्टर की मौत हो जाने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. उनके दवाखाना को बंद कर दिया गया. परिजनों की मानें तो डॉक्टर 76 वर्ष के थे. वह एक सप्ताह से सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित थे. वे खुद से दवाइंया ले रहे थे, लेकिन बीती रात अचानक उनकी मौत हो गई.
सिविल सर्जन ने दी जानकारी
मामले पर छपरा सिविल सर्जन ने बताया कि कम से कम संख्या में लोग जाकर शव का दाह संस्कार करें. सिविल सर्जन ने यह भी बताया कि शव के लिए कवर स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपलब्ध कराया जाएगा.