बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Saran News: पूर्व मुखिया पति की हत्या मामले में पुलिस के हाथ खाली, अब महापंचायत में होगा फैसला...

सारण में पूर्व मुखिया पति की हत्या मामले में माकपा विधायक ने कार्रवाई की मांग को लेकर महापंचायत की घोषणा की है. पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट विधायक ने 21 जून को महापंचायत लगाएंगे, जिसमें जिले के हजारों लोग शामिल होंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 10, 2023, 5:51 PM IST

माकपा विधायक सत्येंद्र यादव व राणा प्रताप उर्फ डब्ल्यू सिंह

सारणः बिहार के सारण में पूर्व मुखिया पति हरेंद्र यादव की हत्या मामले में मांझी विधायक ने महापंचायत का ऐलान किया है. मांझी विधायक सत्येंद्र यादव ने कहा कि पुलिस अब तक इस मामले में कार्रवाई नहीं की है. पुलिस को 7 दिनों का अल्टीमेटम दिया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई होती नहीं दिख रही है. इसी को देखते हुए 21 जून को महापंचाय लगाई जाएगी, जिसमें बड़ा फैसला लिया जाएगा. सतेंद्र यादव की घोषणा को लेकर पूर्व प्रत्याशी राणा प्रताप सिंह ने जातीय उन्माद भड़काने का आरोप लगाया है. मुबारकपुर पंचायत के पूर्व मुखिया पति पति हरेंद्र यादव को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

यह भी पढ़ेंःChapra Crime: अपराधियों ने घर से कुछ दूरी पर मारी पूर्व मुखिया पति को गोली, हत्या से गांव में तनाव

गोली मारकर हुई थी हत्याः 3 जून को अपराधियों ने पूर्व मुखिया पति हरेंद्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी. कार्रवाई की जानकारी लेने के लिए मांझी माकपा विधायक डॉ सत्येंद्र यादव थाने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि हमने प्रशासन से कहा था कि एक सप्ताह के अंदर हत्यारों की गिरफ्तारी किया जाए या उनके घर की कुर्की की जाए. अभी तक एक अपराधी को छोड़कर न कोई गिरफ्तारी हुई है और न ही कुर्की जब्ती का आर्डर लिया गया है. माझी, एकमा अमन पसंद लोग चिंतित हैं. पुलिस अभी तक उसी दिन एक अपराधी को गिरफ्तार किया है.

"अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजना वह प्रशासन भी अपराधियों को गिरफ्त में लेने से कतरा रही है. हम लोग हाथ पर हाथ रखकर बैठने वालों में से नहीं हैं. 21 जून को महापंचायत होगा जिसमें जिले के हजारों अमन पसंद वाले लोग शामिल होंगे. हम गांधीवादी तरीके से अपने प्रोटेस्ट को आगे बढ़ाएंगे. एकमा मांझी को अपराधियों के चंगुल में नहीं जाने देंगे. उनके खिलाफ हम जंग की लड़ाई का ऐलान कर दिया है."-सत्येंद्र यादव, विधायक माकपा, मांझी

जातीय उन्माद भड़काने का आरोपः इधर, मांझी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी राणा प्रताप सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह ने मांझी के विधायक सत्येंद्र यादव पर जातीय उन्माद भड़काने का आरोप लगाया है. कहा कि यह जातिगत उन्माद को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं. सत्येंद्र यादव अपराधिक छवि के व्यक्ति हैं. दर्जनों हत्याओं का आरोप है. एक मामले में नेता की हत्या के आरोप से बरी हुए हैं. इनकी सरकार से प्रशासन से बोलें कार्रवाई के लिए.

"विधाय सतेंद्र यादव जातीय उन्माद भड़काने का काम कर रहे हैं. इनकी सरकार है हत्या की जांच कराकर कार्रवाई कराएं. कोई दिल्ली से आकर हत्या तो नहीं कर दिया है. यादव अपराधिक छवि के व्यक्ति हैं दर्जनों हत्या का आरोप है. इसलिए पुलिस को तुरंत जांच करनी चाहिए."-राणा प्रताप उर्फ डब्ल्यू सिंह, पूर्व प्रत्याशी मांझी विधानसभा

ABOUT THE AUTHOR

...view details