बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: आंगनबाड़ी सेविकाओं ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

जिले में 17 सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सेविका सहायिका ने प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें मजदूरों से भी कम मानदेय दी जाती है. वहीं उन्होंने कहा कि यदि सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तो जिला से लेकर राजधानी तक सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा.

anganwadi workers protest against 17 point demands
आंगनबाड़ी सेविकाओं ने किया प्रदर्शन

By

Published : Sep 16, 2020, 9:52 AM IST

सारण: जिले के सोनपुर में अपनी मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सेविका सहायिका ने प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया. बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वाधान में सेविकाओं ने अपनी 17 सूत्री मांगों को लेकर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया.

मानदेय बढ़ोतरी को लेकर प्रदर्शन
सहायिका को सरकारी कर्मी घोषित किए जाने और पूर्व में बिहार सरकार के माध्यम से किए गए वादे के अनुसार 50% के मानदेय बढ़ोतरी को लेकर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान उन्होंने बताया कि मजदूरों को भी मानदेय दिया जाता है, जबकि आंगनबाड़ी केंद्र के कार्य से लेकर बिहार सरकार के कार्यों तक को किया जाता है.

कईं लोग रहे उपस्थित
इस दौरान उपस्थित सभी सेविका सहायिकाओं ने यह निर्णय लिया कि यदि सरकार मांग को नहीं सुनती है तो, वे उनके सारे कार्यकलापों को एकजुटता के साथ बहिष्कार कर देंगी. इसके साथ ही हुए जिला से लेकर राजधानी तक सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details