नई दिल्ली/सारण :नोएडा के थाना फेज टू पुलिस ने थाना क्षेत्र के नगला चरणदास के पास से एक ऐसे अधेड़ आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिस पर पड़ोस में रहने वाली एक 4 साल की मासूम बच्ची के साथ डिजिटल रेप करने का आरोप (Accused of digital rape on middle aged youth in Noida) लगा है. पीड़ित मासूम बच्ची ने इस संबंध में जब आपबीती अपने परिजनों को बताई तो पीड़िता के परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पीड़ित परिवार द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की और उसे गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें - Gangrape In Saran: महिला के साथ 6 लोगों ने किया था गैंगरेप, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा
सारण का रहने वाला है आरोपी :आरोपी अधेड़ की पहचान बिहार के छपरा निवासी बालेश्वर शर्मा (50) के तौर पर की गई है. घटना 9 दिसंबर 2022 की है. थाना फेस 2 के प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी ने बताया कि पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने के साथ ही आरोपी और बच्ची दोनों का मेडिकल कराया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने डिजिटल तरीके से बच्ची के साथ दुष्कर्म करने किया है. मामले की जांच की जा रही है.
क्या होता है डिजिटल रेप? :डिजिटल रेप का मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से कोई लेना देना ही नहीं है. डिजिटल रेप का मतलब यह नहीं कि किसी लड़की या लड़के का शोषण इंटरनेट के माध्यम से किया जाए. यह दो शब्दों डिजिटल और रेप से बना है. अंग्रेजी के डिजिट का मतलब जहां अंक होता है. वहीं अंग्रेजी शब्दकोश के मुताबिक अंगुली, अंगूठा, पैर की अंगुली शरीर के इन अंगों को भी डिजिट से संबोधित किया जाता है. यानी यह बलात्कार की वह स्थिति है जिसमें अंगुली, अंगूठा या पैर की अंगुली का इस्तेमाल नाजुक अंगों पर किया गया हो.