बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: 24 घंटे में 29 अपराधियों की गिरफ्तारी

सारण में पुलिस ने पिछले 24 घंटे में अलग-अलग कांडों के कुल 29 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एसपी ने कहा कि होली और शब-ए-बारात को लेकर पुलिस तरह से अलर्ट है.

29 अपराधियों की गिरफ्तारी
29 अपराधियों की गिरफ्तारी

By

Published : Mar 25, 2021, 7:27 PM IST

सारण:होली और पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस विशेष अभियान चलाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है. पिछले 24 घंटों में 29 लोगों को विभिन्न कांडों के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जबकि मद्य निषेध कांडों में 17 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इसके साथ ही 200.78 लीटर शराब जब्त की गई है और वाहनों से 7 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है.

जिला पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के अनुसार, नगर थाना अंतर्गत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 200 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया है. जबकि डेरनी थाना अंतर्गत एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर 30 लीटर महुआ शराब ज़ब्त किया गया है. उसी तरह पानापुर थाना अंतर्गत एक अभियुक्त को 30 लीटर स्प्रिट के साथ तो मांझी थाना अंतर्गत दो अभियुक्तों को 20 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें- विधानसभा में विधायकों के साथ हुए दुर्व्यवहार के खिलाफ माले ने CM नीतीश का फूंका पुतला

सारण पुलिस द्वारा लगातार देसी-विदेशी शराब की बरामदगी के साथ अभियुक्तों की गिरफ्तारी से हड़कंप मचा हुआ है. 24 घंटे में कुल 29 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details