समस्तीपुर: जिले के खानपुर प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय सिरोपट्टी में प्रत्येक महीने के तीसरे सप्ताह में विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों की ट्रेनिंग आयोजित की जाती है. इस प्रशिक्षण में नुक्कड़ नाटक, ग्रुप डिस्कशन जैसे कई क्रिएटिव कार्य किया जाता है. शिक्षकों का कहना है कि यहां शिक्षा के स्तर को बेहतर करने के लिए यह कार्य किया जा रहा है.
ग्रुप डिस्कस करते हैं शिक्षक
खानपुर प्रखंड में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर 19 विद्यालयों के शिक्षकों को मिलाकर एक संकुल केंद्र को स्थापित किया गया है. यहां प्रत्येक महीने के तीसरे सोमवार और मंगलवार को शिक्षकों की कार्यशाला आयोजित की जाती है, जिसमें शिक्षक आपस में ग्रुप डिस्कशन करते हुए बेहतर शिक्षा देने को लेकर नए टिप्स की जानकारी लेते हैं.
राजकीय मध्य विद्यालय में शिक्षक कार्यशाला का आयोजन बेहतरीन शिक्षा को लेकर कार्यशाला का आयोजन
इस मौके पर मास्टर ट्रेनर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा को लेकर सभी शिक्षकों को जानकारी देते हैं. वहीं, कार्यशाला में आए शिक्षकों को बताया जाता है कि बच्चों को विषय गतिविधि पर आधारित शिक्षा कैसे दें. साथ ही भाषा, गणित, विज्ञान आदि के विशेषज्ञ शिक्षक पढ़ाने के समय आई समस्याओं को सुगमता पूर्ण बताते हैं. इतना ही नहीं मनोरंजन को लेकर कार्यशाला में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बेहतरीन शिक्षा देने को लेकर शिक्षकों को समझाया भी जाता है.
राजकीय मध्य विद्यालय में शिक्षक कार्यशाला का आयोजन शिक्षकों को किया जाता है शिक्षित
संकुल समन्वयक अमोद कुमार ने बताया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के उद्देश्य से इस तरह का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य यह है कि यहां से ट्रेनिंग लेकर अपने विद्यालय में जाकर बच्चों के बीच बेहतरीन शिक्षा दे पाएं. वहीं, शिक्षकों ने बताया कि इस कार्यशाला के जरिए खानपुर प्रखंड बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में जाना और पहचाना जाएगा.