समस्तीपुरः सिंघिया थाना के माहे पंचायत के सरपंच पति सह राजद नेता अरुण कुमार सिंह की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. जबकि पिता को बचाने गए उनके पुत्र मानस कुमार को भी गोली मारकर अपराधियों ने गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. मानस का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है.
घर के पास मारी गोली
जानकारी के अनुसार ये हत्या राजद नेता के घर के पास ही की गई. अरुण कुमार सिंह अपने गांव और आस-पास के इलाकों में चल रहे अवैध शराब के कारोबार का मुखर विरोधी थे. संभवतः इसी कारण उनकी हत्या की गई है. घटना के समय वह एक पंचायती में भाग लेने के लिए घर से निकले ही थे कि घात लगाए अपराधियों ने उन पर गोली चलानी शुरू कर दी. जो सीधे उनके सीने में जा लगी. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. गोली की आवाज सुनकर उनका बेटा मानस उनको बचाने के लिए गया तो अपराधियों ने उस पर भी गोली चला दी. गोली लगने के बाद वह भी वहीं गिर पड़ा.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी अपराधी हुए फरार
घटना के बाद अपराधी हवा में हथियार लहराते हुए बाइक से फरार हो गए. गंभीर अवस्था में मानस कुमार को पहले पीएसी लाया गया जहां तुरंत ही उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके के लोगों में आक्रोश फूट पड़ा. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर काफी संख्या में पुलिस जवान की गांव में तैनाती कर दी कर दी गई है. मृतक के बड़े पुत्र आलोक कुमार सिंह ने गांव के ही सात लोगों को आरोपित किया है. जिसमें गांव के राम नंदन सिंह के पुत्र विक्रम सिंह, विनय सिंह, दीपक कुमार सिंह के पुत्र सौरव कुमार एवं स्वर्गीय शंभू सिंह के पुत्र गणेश कुमार को आरोपित किया है.
चार पुलिस की गिरफ्त में
इधर, रोसड़ा अनुमंडल पुलिस की टीम ने कुछ ही घंटों में घटना में संलिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. एसडीपीओ अरुण कुमार ने बताया कि पूर्व में जमीनी विवाद और कुछ छोटी-मोटी बातों को लेकर विवाद चलता आ रहा था. इसी मामले को लेकर घटना का अंजाम दिया गया. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी चल रही है.