बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: कोरोना के मद्देनजर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन एवं सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार ने नगर थाना क्षेत्र के गोलंबर चौराहा से लेकर मोहनपुर की सड़कों पर कोरोना की रोकथाम को लेकर मास्क ना पहने लोगों के खिलाफ जांच अभियान चलाया है.

Samastipur
कोरोना के मद्देनजर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

By

Published : Aug 14, 2020, 9:57 PM IST

समस्तीपुर: जिले के पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन ने गुरुवार को कोरोना की रोकथाम को लेकर दल बल के साथ शहर की कई सड़कों पर मास्क ना पहने लोगों के खिलाफ जांच अभियान चलाया है. इस दौरान उन्होंने लोगों को रोककर मास्क पहनने की भी अपील की है, साथ ही कई वाहनों की भी जांच की गई है.

मास्क ना पहने लोगों के खिलाफ चलाया गया अभियान

बता दें कि आज पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन एवं सदा डीएसपी प्रीतीश कुमार ने नगर थाना क्षेत्र के गोलंबर चौराहा से लेकर मोहनपुर की सड़कों पर कोरोना की रोकथाम को लेकर मास्क ना पहने लोगों के खिलाफ जांच अभियान चलाया है. इस दौरान आने जाने वाले वाहन को रोककर उसमें बैठे लोगों के मास्क कि भी जांच की गयी है, साथ ही मास्क नहीं पहनने वाले लोगों को कड़ी हिदायत देकर मास्क पहनने को लेकर अपील की गई. वहीं,पैदल आने जाने वाले लोगों को भी मास्क पहनने को लेकर अपील कि गयी है.

पुलिस कर रही लोगों को जागरूक

वहीं, इसको लेकर पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन ने बताया कि कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर लोगों को मास्क पहनना जरूरी है, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है. और आज इसी के मद्देनजर दल बल के साथ सड़क पर उतरकर लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया गया हैं, ताकि जिले में कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम हो और लोग सुरक्षित रह सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details