समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर कोर्ट में जाप अध्यक्ष पप्पू यादव (JAP Supremo Pappu Yadav) हाजिर हुए. उन पर रेल अधिनियम उल्लंघन करने का एक 15 साल पुराना मामला चल रहा है. इसी मामले में वे शुक्रवार को अपने वकील के माध्यम से कोर्ट में प्रस्तुत होकर (Pappu Yadav Appeared In Samastipur Court) बेल के लिए फाइल किया. बेल पर सुनवाई तीसरे पहर होगी. उसके बाद फैसला आएगा कि वह बेल पर रिहा होते हैं या उन्हें जेल जाना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: PFI बैन पर पप्पू यादव: 'RSS अपनी बात करे तो राष्ट्रवाद, कोई और अपनी बात रखे तो आतंकवाद'
कोर्ट ने जारी किया था वारंट:वर्ष 2007 में बाढ़ के दौरान पप्पू यादव समस्तीपुर जिले के हायाघाट में राहत सामग्री बांटने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपने समर्थकों के साथ हायाघाट पुल को बाइक से पार किया था. बाइक से अवैध रूप से रेलवे पुल पार करने को लेकर जीआरपी ने उन पर प्राथमिकी दर्ज की थी. उक्त मामले में वह अब तक फरार चल रहे थे. कोर्ट ने उन पर वारंट भी जारी किया था. लेकिन वह अब तक इस मामले में ना ही बेल ले पाए थे और ना ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था.