बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर कोर्ट बेल लेने पहुंचे पप्पू यादव, जानें क्या है मामला

रेल अधिनियम उल्लंघन के 15 साल पुराने एक मामले में पूर्व सांसद पप्पू यादव (Former MP Pappu Yadav In Samastipur) समस्तीपुर कोर्ट में हाजिर हुए. इसी मामले में उन्होंने बेल के लिए फाइल किया है. कोर्ट के फैसले का इंताजर किया जा रहा है.

पूर्व सांसद पप्पू यादव समस्तीपुर कोर्ट में हुए हाजिर
पूर्व सांसद पप्पू यादव समस्तीपुर कोर्ट में हुए हाजिर

By

Published : Sep 30, 2022, 3:23 PM IST

समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर कोर्ट में जाप अध्यक्ष पप्पू यादव (JAP Supremo Pappu Yadav) हाजिर हुए. उन पर रेल अधिनियम उल्लंघन करने का एक 15 साल पुराना मामला चल रहा है. इसी मामले में वे शुक्रवार को अपने वकील के माध्यम से कोर्ट में प्रस्तुत होकर (Pappu Yadav Appeared In Samastipur Court) बेल के लिए फाइल किया. बेल पर सुनवाई तीसरे पहर होगी. उसके बाद फैसला आएगा कि वह बेल पर रिहा होते हैं या उन्हें जेल जाना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: PFI बैन पर पप्पू यादव: 'RSS अपनी बात करे तो राष्ट्रवाद, कोई और अपनी बात रखे तो आतंकवाद'

कोर्ट ने जारी किया था वारंट:वर्ष 2007 में बाढ़ के दौरान पप्पू यादव समस्तीपुर जिले के हायाघाट में राहत सामग्री बांटने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपने समर्थकों के साथ हायाघाट पुल को बाइक से पार किया था. बाइक से अवैध रूप से रेलवे पुल पार करने को लेकर जीआरपी ने उन पर प्राथमिकी दर्ज की थी. उक्त मामले में वह अब तक फरार चल रहे थे. कोर्ट ने उन पर वारंट भी जारी किया था. लेकिन वह अब तक इस मामले में ना ही बेल ले पाए थे और ना ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था.

यह भी पढ़ें:पप्पू यादव ने हरजोत कौर के बयान को बताया निंदनीय, बोले- 'ऐसे अधिकारियों पर सरकार करे कार्रवाई'

पुलिस की नजर में फरार थे पप्पू:इस मामले को लेकरपुलिस के नजर में पप्पू यादव लंबे समय से फरार चल रहे थे. हालांकि, इस दौरान वह कई बार समस्तीपुर आए हैं. कोर्ट में पेशी होने से पूर्व पप्पू यादव ने कहा कि इस मामले की जानकारी काफी दिनों बाद मिली. जब उन्हें वारंट की जानकारी मिली है तो कोर्ट का सम्मान करते हुए उपस्थित हुए हैं. इधर, उनके अचानक समस्तीपुर पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ कोर्ट में जुट गई. भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.

"इस मामले की जानकारी काफी दिनों बाद मिली. जब उन्हें वारंट जारी होने की जानकारी मिली तो कोर्ट का सम्मान करते हुए उपस्थित हुए हैं. वकील के माध्यम से बेल के लिए फाइल किया है"-पप्पू यादव, अध्यक्ष, जन अधिकारी पार्टी

ABOUT THE AUTHOR

...view details