समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में दीपावली को लेकर सजाए गए एक पटाखे की दुकान में आग (fire in cracker shop in Samastipur) लगने की घटना सामने आई है. आग इतनी भयानक थी कि दुकान में रखे अन्य सामनों को भी अपनी लपेट ले लिया. पटाखे की दुकान में आग लगने के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटना शहर के गोला रोड स्थित बड़ी मस्जिद के सामने स्थित दो पटाखे की दुकान की है. घटना के बाद नगर थाने की पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दे दी गई है.
ये भी पढ़ें-वैशाली में पटाखे की चिंगारी से गौशाला में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू
तेज आवाज के साथ फटने लगे पटाखे:बताया जा रहा है कि शहर के गोला रोड स्थित बड़ी मस्जिद के सामने के दो पटाखे के दुकान में आग लग गई. आग लगने से दुकान में रखे पटाखे तेज आवाज के साथ फटने लगे. जिसके बाद आसपास के दुकानदार अपने अपने दुकान बंद कर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए. हालांकि स्थानीय दुकानदारों के द्वारा आग पर काबू नहीं पाया जा सका. जिसके बाद अग्निशमन विभाग और नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.
मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम:घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस और दमकल की टीम पहुंची. जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया. बताया जा रहा है कि घटनास्थल के थोड़ी ही दूरी पर बिजली का ट्रांसफार्मर भी मौजूद था. जहां आग की लपटे नहीं पहुंच पाई. गौरतलब हो कि पूरे राज्य में बिना सुरक्षा मानकों का ख्याल रखे पटाखा की दुकाने चलाना कानून जुर्म है. पटाखे की दुकान चलाने के लिए लाइसेंस अनिवार्य है लेकिन इस बार बिना लाइसेंस के ही अवैध तरीके से दर्जनों पटाखे की दुकानें चलाई जा रही थी. इस मामले को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी रविंद्र कुमार दिवाकर ने बताया कि अवैध पटाखा दुकानों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-पटना की प्लाई फैक्ट्री में लगी भीषण आग, अगलगी में करोड़ों की संपत्ति का नुकसान