समस्तीपुर: जिले में कोरोना मरीजोंकी संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं, प्रशासन ने मरीजों व परिजनों की परेशानी को देखते हुए कोविड कंट्रोल रुम बनाया गया है. बुधवार से कंट्रोल रूम को चालू कर दिया गया है. कोविड कंट्रोल रुम से हेल्पलाइन नंबर समेत चिकित्सीय सलाह ले सकेंगे. बता दें कि जिले में संक्रमित मरीजों का एक हजार से अधिक हो गया है.
ये भी पढ़ें :समस्तीपुर: 24 घंटे में मिले 246 कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 905
मरीजों को होगी आसानी
कोविड कंट्रोल रुम से होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों का भी हाल जाना जायेगा. जिला प्रशासन ने कोरोना से बचाव व इससे जुड़ी किसी भी समस्या के समाधान को लेकर कोविड कंट्रोल रूम शुरू किया है. इसको लेकर जारी नंबर 06274 -222331, 222335, 222337, 222338 पर कोविड -19 से सम्बंधित जानकारी ली जा सकती है.
इसे भी पढ़ें : समस्तीपुर: 24 घंटे में कोरोना से दो सरकारी कर्मचारियों की मौत, इलाके को किया गया सील
संक्रमित मरीजों पर रखी जाएगी नजर
यह कंट्रोल रूम प्रतिदिन होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमित मरीजों का हाल भी जानेगा. वहीं, जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में क्वारंटाइन सेंटर बनाने व वहां सभी जरूरी सुविधा सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है. गौरतलब है कि जिले में एक हजार से अधिक संक्रमण का आंकड़ा पंहुच गया है. बहरहाल, इस कंट्रोल रूम का मकसद उन मरीजों पर नजर रखना है साथ ही लोगों को कोविड -19 सम्बंधित सवालों का जवाब भी देना है.