एंबुलेंस कर्मचारियों का हड़ताल समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एंबुलेंस कर्मियों ने 6 सूत्री मांगों को लेकर आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल की शुरुआत कर दिया है. हड़ताल के दौरान कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. एंबुलेंस कर्मियों ने हड़ताल के दौरान सभी एंबुलेंस को ओपीडी भवन के पास खड़ी कर प्रदर्शन किया. जिले भरके 102 एबुंलेंस कर्मी संघ के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें- बांका: संविदा पर बहाल स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था
एंबुलेंस कर्मियों का अनिश्चित हड़ताल शुरू: एंबुलेंस कर्मियों ने सदर अस्पताल के ओपीडी भवन से हड़ताल की शुरूआत की है. जिला अध्यक्ष भोला कुमार ने बताया कि जबतक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा. जिला अध्यक्ष ने बताया कि पूर्व में भी ज्ञापन के माध्यम से जिला प्रशासन, सिविल सर्जन, पीडीपीएल कंपनी को जानकारी दी गई थी. लेकिन कोई उनकी सुधि लेने कोई नहीं पहुंचे. जिसके बाद आज से सभी लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल में चले गए हैं. जिसकी वजह से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
एंबुलेंस कर्मियों की क्या-क्या मांगे हैं:एंबुलेंस कर्मियों की जो मांगे हैं, इनमें 3 महीने का वेतन भुगतान अविलंब करने की बात कही गई है. वहीं, 11 माह का पीएफ राशि भुगतान अविलंब किए जाने की मांग, नए कर्मी को नियुक्ति प्रमाण पत्र अविलंब उपलब्ध कराने की मांग, कर्मियों से 12 घंटे के बदले 8 घंटे काम लिने की मांग. त्रिपक्षीय वार्ता जो श्रम अधीक्षक के द्वारा समझौता किया गया था, उनके अनुसार बकाया सभी भुगतान अविलंब करने की बात कही गई है. बैठे हुए कर्मचारियों का पुनः काम पर वापस लेने की मांग. इन मांगों को लेकर समस्तीपुर सदर अस्पताल के ओपीडी भवन के पास कर्मचारी हड़ताल पर बैठे हुए हैं.
"हमारी कई मांगे हैं. इसमें 3 महीने का वेतन भुगतान, 10 महीने का पीएफ का भुगतान, नए कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र देने की मांग की गई है. इनसभी मांगों की पूर्ति नहीं होगी, तबतक ये हड़ताल जारी रहेगा. अभी जिले भर में 68 एंबुलेंस चल रहा है."- भोला कुमार, अध्यक्ष, 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ