समस्तीपुरःघूस मांगने के आरोप में कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत जितवरिया पंचायत के कृषि समन्वयक पर कार्रवाई की गई है. डीएओ ने दोषी पाए जाने पर कार्रवाई करते हुए राकेश कुमार को निलंबित कर दिया है. पिछले दिनों कृषि समन्वयक का घूस मांगता वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
समस्तीपुरः रिश्वत मांगने के आरोप में जितवरिया पंचायत के कृषि समन्वयक निलंबित
जांच के बाद सौंपी गई रिपोर्ट में कृषि समन्वयक राकेश कुमार दोषी पाया गया. जिसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया. राकेश कुमार के निलंबन की जानकारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार चौधरी ने दी.
प्रति किसान 500 रुपये मांग रहा था घूस
राकेश कुमार पीएम सम्मान किसान निधि योजना के लाभुक किसानों से घूस मांग रहा था. उसने प्रति किसान 500 रुपये रिश्वत मांगी थी. वहां मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. वीडियो वायरल होने के बाद विभाग की काफी किरकिरी हो रही है.
डीएओ ने किया निलंबित
वीडियो 8 मई का बताया जा रहा है. जिसके वायरल होने के बाद डीएओ ने कृषि अभियंत्रण विभाग के सहायक निदेशक को मामले की जांच का आदेश दिया. उन्हें जांच कर 2 दिनों में रिपोर्ट सौंपने को कहा गया था. उन्होंने जांच कर रिपोर्ट सौंप दी, जिसमें कृषि समन्वयक राकेश कुमार दोषी पाया गया. जिसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया. राकेश कुमार के निलंबन की जानकारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार चौधरी ने दी.