समस्तीपुर:होली और शब-ए-बरात पर्व को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है. इसके लिए शांति समिति की बैठक की गई. इस बैठक में डीएम और एसपी ने जिले में शांति बरकरार रखने को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें- कोरोना के असर से फीका पड़ा होली का बाजार, कम है गुलाल और पिचकारी की मांग
जिला प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार सभी ब्लॉक के पदाधिकारियों को पर्व के दौरान एक्स्ट्रा अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. साथ ही बड़े सार्वजनिक आयोजनों पर पूर्ण पाबंदी है. वहीं, आपसी सौहार्द को लेकर विशेष निगरानी रखने को कहा गया है. साथ ही डीजे बजाने पर भी रोक है.
कोरोना को लेकर भी अलर्ट जारी
इसके अलावा जिला प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बाहर से आने वाले लोगों पर विशेष चौकसी बरतने को कहा है. जारी दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस की गस्ती बढ़ाने और अवैध शराब तस्करी के खिलाफ एंटी लिकर सेल को एक्टिव किया गया है.