बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा: चुनाव की घोषणा के साथ पुलिस की कार्रवाई तेज, 11 लाख का गांजा बरामद

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि नवहट्टा थाना प्रभारी को गुप्त सुचना मिली थी कि ब्लू रंग के ट्रैक्टर पर मक्का के बोरे में कारोबारी गांजा ले जा रहा है. सूचना प्राप्त होते ही नवहट्टा पुलिस ने जाल बिछाया और नवहट्टा मुरादपुर मुख्य सड़क पर रामनगर भरना के पास वाहन चेकिंग लगा दिया. फिर ट्रैक्टर पर मक्का और गांजा लेकर आ रहे ट्रैक्टर ड्राईवर की नजर पुलिस पर पड़ी और वो ट्रैक्टर छोड़ कर भाग गया.

सहरसा
सहरसा

By

Published : Sep 28, 2020, 8:38 PM IST

सहरसा: विधानसभा चुनाव 2020 की घोषणा होते ही पुलिस कार्रवाई शुरू हो गयी है. इसी कड़ी में सहरसा पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर 11 लाख का गांजा बरामद किया है. दरअसल, नवहट्टा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 11 लाख का गांजा बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है.

11 लाख रुपये का गांजा बरामद
पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है और पुलिस ने जगह-जगह चेक पोस्ट भी लगा रखा है. बावजूद इसके गांजा तस्कर अवैध रूप से गांजा तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी कड़ी में नवहट्टा पुलिस के द्वारा बड़ी काईवाई की गई हैं और तकरीबन 11 लाख रुपये का गांजा बरामद किया गया है.

टैक्टर छोड़ कर भाग गया चालक
इस बावत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि नवहट्टा थाना प्रभारी को गुप्त सुचना मिली थी कि ब्लू रंग के ट्रैक्टर पर मक्का के बोरे में कारोबारी गांजा ले जा रहा है. सूचना प्राप्त होते ही नवहट्टा पुलिस ने जाल बिछाया और नवहट्टा मुरादपुर मुख्य सड़क पर रामनगर भरना के पास वाहन चेकिंग लगा दिया. फिर ट्रैक्टर पर मक्का और गांजा लेकर आ रहे ट्रैक्टर ड्राईवर की नजर पुलिस पर पड़ी और वो ट्रैक्टर छोड़ कर भाग गया.

जांच में जुटी पुलिस
हालांकि, पुलिस ने पीछा भी किया, लेकिन ड्राईवर भागने में सफल रहा. जिसके बाद गाड़ी की तलाशी ली गई, तो तकरीबन 1 क्विंटल 13 किलो गांजा बरामद किया गया. फिर मजिस्ट्रेट के समक्ष पुलिस ने तत्काल ट्रैक्टर सहित गांजा को जब्त कर लिया. साथ ही गांजा तस्कर के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.

  • चुनावी घोषणा के साथ ही पुलिस ने अपराधियों के विरुद्ध अभियान छेड़ दिया है. उसी का परिणाम है कि व्यापक पैमाने पर गांजा बरामद हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details