बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा में PM मोदी करेंगे जनसभा को संबोधित, नेताओं और सुरक्षाकर्मियों की होगी कोरोना जांच

बिहार चुनाव को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी सहरसा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है. वहीं, सुरक्षा में लगने वाले सुरक्षाकर्मियों और मंच पर रहने वाले नेताओं की कोरोना जांच की जा रही है.

PM modi rally in saharsa regarding bihar assembly election
PM modi rally in saharsa regarding bihar assembly election

By

Published : Nov 3, 2020, 6:46 PM IST

सहरसा:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर 3 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी जिले में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. हालांकि पीएम के साथ मंच साझा करने वाले नेताओं और सुरक्षा में लगने वाले सभी सुरक्षाकर्मियों की कोरोना जांच की जा रही है. इसके लिए कोविड जांच कैंप लगाकर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

पीएम के आगमन को लेकर पटेल मैदान में मंच का निर्माण करवाया जा रहा है. वहीं, आम लोगों को बैठने के लिए भव्य आधुनिक पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. इन सभी तैयारियों को लेकर एसपी खुद गहन निरीक्षण कर रहे हैं.

पेश है रिपोर्ट

पीएम के आगमन को लेकर नेताओं का कोरोना जांच
बीजेपी के जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान जो नेता पीएम को रिसीव करेंगे और फिर छोड़ेंगे उनका कोरोना जांच होगा. निगेटिव आने वाले को ही उन जगहों पर भेजा जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि पीएम के मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित बिहार सरकार के कई मंत्री और सांसद मौजूद रहेंगे. उनकी सुरक्षा में अलग-अलग स्थलों पर तैनात रहने वाले सुरक्षा कर्मियों को भी कोरोना जांच करवाना अनिवार्य है.

सुरक्षा में तैनात जवानों का कोरोना जांच
सुरक्षा की तैयारियों को लेकर पुलिस अधिकारी आनंद कुमार ने बाताया कि पीएम के आगमन को लेकर उनके सुरक्षा में जो जवान लगाए जा रहे हैं, सभी का कोरोना जांच होगी. अब तक एक भी जवान की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है. प्रथम चरण में कूल 32 जवान जो कि पिस्टल के साथ रहेंगे, उनका जांच होगा. इसके बाद और जरूरत पड़ी तो और जवानों का भी जांच होगी.

बता दें कि बिहार विधानसभा के पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को समाप्त हो गया. वहीं, दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को 94 सीटों के लिए होगा. इसके लिए चुनावी शोर थम गया है. वहीं, तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा. वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details