बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा में युवक के साथ साइबर फ्रॉड, बैंक खाते से उड़ाए 83 हजार 777 रुपए

सहरसा में पहले युवक के मोबाइल पर एसबीआई क्रेडिट विजा कार्ड के बंद होने की सूचना आई, उसके बाद कोरियर से जरूरी जानकारी भेजने का निर्देश दिया गया. कोरियर में होने वाली देरी को लेकर फिर लिंक भेजा गया. लिंक खोलते हीं खाते से 84 हजार रुपये निकल गया (Cyber fraud with young man in Saharsa). पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर.

आदर्श थाना सहरसा
आदर्श थाना सहरसा

By

Published : Nov 25, 2022, 1:37 PM IST

सहरसा:बिहार के सहरसा में साइबर ठगी (Cyber fraud in Saharsa) का मामला सामने आया है. सदर थाना क्षेत्र के चाणक्यपुरी मोहल्ला निवासी मुकेश कुमार ठाकुर के बैंक खाते से कुल 83 हजार 777 रुपए की अवैध निकासी कर ली गई है. जिसकी शिकायत सदर थाना अध्यक्ष को दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- Cyber Crime: बिहार में बढ़ रही साइबर ठगी, सावधानी हटी तो हो जाएगा खाता खाली

युवक के साथ ठगी: पीड़ित ने बताया कि उनके पास एसबीआई क्रेडिट विजा कार्ड था. बीते दिनों उनके मोबाइल नंबर पर पहले फोन आया, जिसमें उन्हें बताया गया कि उनका क्रेडिट कार्ड बंद हो रहा है. चूंकि क्रेडिट कार्ड में कुछ आवश्यक जानकारी उपलब्ध नहीं हो पा रही है. ऐसे में ब्लू डार्ट कोरियर से अपने संदर्भ के सभी आवश्यक कागजात के फोटो कॉपी भेजने के निर्देश दिया गया.

पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार: बाद में ब्लू डार्ट कोरियर से जानकारी पहुंचने में देरी का बात बताकर उन्हें एक लिंक भेजा गया. जिस पर बायोडाटा को अपलोड करने की बातें कही गई. ऐसे में उन्होंने उक्त लिंक को अपलोड के बाद उस पर बायोडाटा डाउनलोड कर रहे थे. लेकिन मोबाइल पर एक नंबर दबाते ही उनके खाते से कुल 83 हजार 777 रुपए की अवैध निकासी हो जाने की मैसेज पहुंची. वो जब तक अपना खाता बंद करवाते, तबतक उक्त रकम उनके खाते से निकल गई थी.

"सूचना मिली थी. मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. जब तक अपना खाता बंद करवाते, तब तक उक्त रकम उनके खाते से निकल गई थी. मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी."- सुधाकर कुमार, सदर थाना अध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details