बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Rohtas SP Action : नासरीगंज थाना के SHO और सासाराम थाने के ASI को किया निलंबित, जानें पूरा मामला

Rohtas News एसपी का आवेदन नहीं लेना रोहतास में दो पुलिसकर्मियों पर भारी पड़ गया. औचक निरिक्षण के बाद यह कार्रवाई की गयी है. दोनों को पुलिस केंद्र भेजा गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

SP Vinit Kumar Etv Bharat
SP Vinit Kumar Etv Bharat

By

Published : Mar 11, 2023, 4:26 PM IST

रोहतास :बिहार के रोहतास में एसपी विनीत कुमार ने बड़ी कार्रवाई की है. दअरसल सासाराम थाने में पोस्टेड एएसआई को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया है. वहीं नासरीगंज थाना के एसएचओ पर भी गाज गिरी (Two Police Officer Suspended In Rohtas) है. रोहतास एसपी ने दोनों पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें - Crime in Rohtas : रोहतास में युवक का गला रेता हुआ शव बरामद, खेत में लाश देख महिलाएं हुई बदहवास

दोनों को निलंबित कर पुलिस केंद्र भेजा गया : बताते चलें कि एक पखवाड़े पूर्व एसपी द्वारा थानों के औचक निरीक्षण के बाद अब एसपी द्वारा लापरवाह कर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है. रोहतास एसपी विनीत कुमार द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है, कि नासरीगंज थानाध्यक्ष सुभाष कुमार एवं सासाराम नगर थाना के एएसआई कन्हैया को निलंबित कर दिया गया है. दोनों को निलंबित कर पुलिस केंद्र वापस किया गया है.

''सासाराम नगर थाना में मेरे द्वारा पूर्व में किए गए रात्रि औचक निरीक्षण के दौरान पाई गई लापरवाही के कारण सासाराम नगर थाना के एएसआई कन्हैया कुमार को सस्पेंड किया गया है. जबकि नासरीगंज थानाध्यक्ष सुभाष कुमार को थाना दैनिकी लंबित रखने के लिए निलंबित कर पुलिस केंद्र वापस किया गया है. दोनों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई शुरू की जा रही है.''- विनीत कुमार, एसपी, रोहतास

क्या था मामला : दअरसल रोहतास एसपी विनीत कुमार 5 व 6 फरवरी की रात वेश बदलकर औचक निरीक्षण के दौरान सासाराम थाने पहुंचे थे. जहां मौके पर मौजूद एएसआई ने उनका आवेदन लेने से इनकार कर दिया था. वहीं डेहरी थाने में एसपी के पहुंचने पर मौजूद एसआई ने उनका आवेदन ले लिया था. ऐसे में कार्य में लापरवाही के आरोप में नासरीगंज थाने के थानेदार व सासाराम नगर थाने के एसआई को निलंबित किया गया है. थाना का निरीक्षण व थाने के पंजी की जांच की जाएगी. लापरवाह कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details