रोहतास: पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में रोहतास की प्रमुख सांस्कृतिक संस्था अभिनव कला संगम द्वारा डेहरी नगर थाना चौक पर कैंडल जलाकर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान लोगों ने भारत माता की जय व वीर जवान अमर रहें के नारे भी लगाए.
ये भी पढ़ें- कटिहार में अपराधियों ने दिन-दहाड़े NH-31 पर कार सवार को गोलियों से भूना, मौत
दो मिनट का रखा मौन
डेहरी के थाना चौक पर संस्था के सदस्यों ने कैंडल जलाकर दो मिनट का मौन रख कर शहीद सैनिकों को नमन किया. संस्था अध्यक्ष कौशलेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जब देश के सैनिक रात भर जागते हैं, तो पूरा देश चैन की नींद सोता है. भारत के मान-सम्मान तथा एकता और अखंडता की रक्षा करने में सैनिकों द्वारा दी गई शहादत को पूरा देश नमन करता है. उन्होंने कहा कि सैनिकों द्वारा अपने पराक्रम के बल पर दुश्मनों को धूल चटाया जाता है. यदि शहीद सैनिकों की खातिर संस्था के सदस्यों को खून का कतरा भी देना पड़े तो संस्था सदस्य तैयार हैं.
कई लोग रहे मौजूद
श्रद्धांजलि कार्यक्रम का समापन सदस्यों द्वारा भारत माता की जय, शहीद सैनिक अमर रहें तथा वंदे मातरम के नारों से किया गया. श्रद्धांजलि कार्यक्रम में संस्था सचिव नंदन कुमार, कोषाध्यक्ष शशि श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष संजय यादव, संतोष नीरज, सीमल सिंह, शंभू गुप्ता, विनय मिश्रा समेत अन्य सदस्य शामिल थे.